रायपुर क्षेत्रर्न्तगत विभिन्न क्षेत्रो से मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह गिरफतार
HNS24 NEWS June 26, 2022 0 COMMENTSरायपुर : मोहबाबाजार थाना क्षेत्र में दो सदेहीयों द्वारा अपने कब्जे में चोरी के मोबाइल रखा हुये है बेचने के फिराक मे घुम रहे है उक्त सूचना पर थाना आमानाका प्रभारी एस आर सोनी द्धारा टीम गठित करते हुये तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर रेड करने पर आरोपी चेतन ध्रुव ठाकुर के कब्जे से क्रमश 10 नग व 7 नग मोबाइल कुल 17 नग मोबाइल कीमती 1,77,000 ये का मोबाइल रखे मिला। उक्त माल के मालिकाना हक के संबंध में आरोपियों चेतन ध्रुव व करण ठाकुर में धारा 91 जा०फा० का नोटिस देकर मालिकाना अधिकार पत्र के बारे में पूछने पर किसी प्रकार का अधिकार पत्र नहीं होना बताये। उक्त मिले 17 नग मोबाइल कीमती 1,77000 रूपये का चोरी के होने का माकूल सदेह के आधार पर समक्ष गवाहान जात किया गया। वापसी पर धारा 41 (1) (4)/379 भादवि० का इस्तगासा पंजीबद्ध कर आरोपीयों 01) चेतन ध्रुव पिता सीताराम ध्रुव उम्र 19 वर्ष पता ग्राम खैरझिटी साना तुमगाव जिला महासमुद वर्तमान अम्बेडकर आवास वाल्मिकि नगर ब्लॉक बी. म०न०-19 कबीरनगर याना कबीरनगर रायपुर
2.)करण ठाकुर पिता स्व० महेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष पता ग्राम कचनारी थाना बालाघाट जिला बालाघाट म०प्र० हाल पता- अम्बेडकर आवास वाल्मिकि नगर कच्चा मकान कबीर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर को गिरफतार किया गया है। जप्त संपत्ति के माल दावेदार का पता तलाश किया जा रहा है।
*गिरफतार आरोपी* :-
1 चेतन ध्रुव पिता सीताराम पुत्र उम्र 19 वर्ष पता ग्राम खैरझिटी थाना तुमगाव जिला महासमुद] वर्तमान अम्बेडकर आवास वाल्मिकि नगर ब्लॉक बी. मOTO- 19. कबीरनगर थाना कधीरनगर रायपुर।
2. करण ठाकुर पिता स्व० महेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष पता ग्राम कचनारी थाना बालाघाट जिलापता अम्बेडकर आवास बाल्मिकि नगर कच्चा मकान कबीर नगर जिला रायपुर
उक्त मोबाईलो को बरामद करने मे थाना आमानाका से निरीक्षक सतंराम सोनी , उप निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर , सउनि प्राणेश्वर वर्मा ,सउनि बीर सिंह राज ,प्र आर 2591 संजय सिहं ,आरक्षक शेख आदिल , दीपक कुमार पाण्डेय , जितेश मांझी , सचित शर्मा ,दिनेश वर्मा की महत्तवपुर्ण भुमिका रही ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल