November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर राजधानी के कबीरनगर में साप्ताहिक फुटकर सब्जी ब्यापारी कल्याण संघ को कबीरनगर पुलिस ने बुलाया थाना । हम आपको बता दे कि यह एरिया विधायक सत्यनारायण शर्मा की पड़ती है।

करीब 100 की संख्या उपस्थि बाजार ब्यापारीयों थाने में उपस्थि थे। उनको काफी चोट पहुची है ,और ब्यापारी संघ ने कहा कि हमे पुलिस बार बार थाना बुलाती है ,और आये दिन,चमकाती- धमकाती है,की तुम यहाँ से हटो कहकर।

यहाँ पर सप्ताह में दो दिन सब्जी ,व फल बाजार लगाती है।करीबन 600 लोग बाजार लगते है,और 600 से 700 घर इस बाजार  ब्यापारी के परिवार जीविका चलती है।

कबीरनगर वासियों को भी इस बाजार से सब्जी भाजी के लिये भटकना नही पड़ती है व ताजी ताजी सब्जी की सुविधाएं निलती है ,फिर भी कबीरनगर वासी इन गरीब व्यापारियों को आए दिन धमकाते व डरते रहते है ,और पुलीस द्वारा ब्यावरियो को घमकिया भी दिलाते है।इन व्यापारियों ने यह भी बताया कि एक गरीब ब्यापारी को थाना में लाकर डाट व कार्यवाही की धमकी भी दी गई थी।जबकि बात यही था कि यहाँ गोल चौक में बाजार न लगाई जाय।किसी रसूकदार के द्वारा इन पर थाना में शिकायत कराई गई थी ,इसकी जानकारी

दिन गरीब ब्यापारी आज से 10-11 साल से बाजार लगते आ रहे है,उसको वह पर मकान के सचिव भगत राम हरवन्स ,कमलेश सोनकर , मनोज बार , संजय साहू , आदि ने बताया कि पहले बाजार लगाते थे तो पर्ची कटती थी, हम पर्ची कटवाए है।2 दिन बाजार लगाते है ।हम गरीब ब्यापारी है । हमे आय दिन पुलिस यहाँ से हटने को धमकाती रहती है।आय दिन पुलिस थाना बुलाती है,व सब्जी ब्यापारी ने पुलिस को बोला कि हमे कोई जगह देदो हम वही पर बाजार लगाएंगे हटने को तैयार है।

हम आपको बता दे कि SBI बैंक गोल चौक कबीरनगर में बाजार लगती है।पहले गोल चौक के दांया तरफ लगती है और। अब करीबन 2-3 सालों से चौक के बांया तरफ बाजार लगती है।इन 10-11 सालों में एक बार पुलिस ने सब्जी बाजार को हटाया गया था। पुलिस ने 9 जनवरी को थानाा बुलाया था,और आज बाजार कबीरनगर में लगेगी।यहाँ सप्ताह में मंगलवार व शानिवर दो दिन बाजार लगती है।

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT