रायपुर, 08 दिसम्बर 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 8 दिसम्बर तक 10 लाख 85 हजार 708 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 3 लाख 5 हजार 644 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। मिलरों को 40 हजार 577 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। मिलरों द्वारा 172 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
खरीफ वर्ष 2020-21 में 8 दिसम्बर तक राज्य के महासमुंद जिले में 90 हजार 170 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बस्तर जिले में 9 हजार 901 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 1 हजार 757 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 401 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 33 हजार 771 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 17 हजार 76 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 998 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 1 हजार 438 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 56 हजार 72 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 7 हजार 923 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 66 हजार 106 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 6 हजार 801 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 41 हजार 843 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।
इसी तरह रायगढ़ जिले में 58 हजार 24 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 76 हजार 383 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 80 हजार 233 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 57 हजार 541 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 62 हजार 392 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में एक लाख 969 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 72 हजार 773 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 56 हजार 466 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 45 हजार 646 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 77 हजार 20 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 10 हजार 427 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 8 हजार 865 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 8 हजार 695 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 16 हजार 517.56 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 19 हजार 496 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय