November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर  दिनांक 11.01.19 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चलती मोटर सायकल से सप्रे स्कुल के सामने दिया था लूट की घटना को अंजाम।
आरोपी के कब्जे से लूट की मोबाईल फोन एवं घटना मंे प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया बरामद।
थाना कोतवाली की टीम द्वारा कुछ ही घंटांे में आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली मंे धारा 392 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण- प्रार्थिया सुहानी हालदार ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राधा श्रृष्टि गल्र्स हाॅस्टल बूढापारा कोतवली में रहती है तथा बी.काॅम प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्रार्थिया दिनांक 11.01.19 के लगभग 02ः00 बजे अपनी सहेली श्रीषा दास के साथ कालीबाड़ी कोचिंग क्लास से निकलकर अपने हाॅस्टल जा रही थी। प्रार्थिया की सहेली श्रीषा थोड़ा आगे चल रही थी और प्रार्थिया अपने मोबाईल फोन से बात कर पैदल जा रही थी कि सप्रे स्कुल के सामने लगभग 02ः15 बजे एक अज्ञात लड़का मोटर सायकल से तेज रफ्तार से आया और प्रार्थिया के इनफोकस मोबाईल फोन को लूट कर मोटर सायकल में तेजी से भाग गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 09ध्19 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रांरभ किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आसपास लगे सी.़सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन करने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण कर आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा मयंक तिवारी को थाना लाकर पूछताछ किया गया। मयंक तिवारी द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था परंतु टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी मयंक मयंक तिवारी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर लूट की मोबाईल फोन एवं घटना मंे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – मयंक तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 22 साल निवासी आमापारा थाना आजाद चैक रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT