November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर :आरोपी ने रायपुर राजधानी में घूम घूम कर चोरी किया था ,जिसपर  प्रार्थी विशाल अग्रवाल ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविनाश प्राईड हीरापुर कबीरनगर में किराये के मकान में करीबन 01 साल से किराया में रहता है तथा नंदन स्टील सिलतरा में लाजिस्टीक विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी के परिवार में पत्नी शिवांगी अग्रवाल साथ में रहती है। दिनांक 02.07.19 को प्रार्थी की माँ, पिताजी एवं दीदी धनबाद से उसके घर मिलने आये थे कि दिनांक 13.07.19 को प्रार्थी के जीजा निखिल अग्रवाल भी आये थे।

दिनांक 14.07.19 के सुबह 09ः00 बजे प्रार्थी सहित सभी लोग नास्ता करके नया रायपुर जंगल सफारी में धुमने की योजना बनाये और यह बात अपनी कुक मीना और नौकरानी गोदवारी को बताकर करीब 12.00 बजे अपने फ्लैट में ताला लगाकर पूरा परिवार जंगल सफारी घुमने चले गये और शाम करीब 05ः00 बजे वापस आये तो देखे कि प्रार्थी के फ्लैट एफ-405 का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे आलमारी जो पहले से खुला था, आलमारी का सामान बिखरा पडा था और बैग में रखा नगद रूपया और प्रार्थी के माँ पिताजी के कमरे में रखी आलमारी को तोडकर आलमारी के लाकर में बैग के अंदर रखा नगदी रकम, लाकर में रखा 02 नग टाइटन कंपनी का घडी, सोने के जेवरात एवं 02 सेट आर्टीफिसीयल ज्वेलरी नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 197/19 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उसी आरोपी के खिलाफ मामला  तेलीबांधा थाना में प्रार्थी गजेन्द्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एफ 4 भ्छस्न् आवासीय परिसर अवंति विहार सेक्टर 02 तेलीबांधा रायपुर में रहता है तथा हिदायतउल्ला नेशनल ला यूनिवर्सिटी नया रायपुर उपरवारा रायपुर में ड्राईवरी का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 15ध्07ध्19 को सुबह करीबन 09.00 बजे अपने ड्यूटी चला गया था एक बच्ची जो पढ़ने चली गयी थी एवं प्रार्थी की पत्नी ओमिन साहू दोपहर करीबन 12.30 बजे घर में ताला लगाकर मार्केट चली गई थी जो करीबन 02.00 बजे वापस घर आयी तो देखी कि घर के सामने का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखी तो घर के सामान बिखरे हुये थे एवं बेडरूम में रखा हुआ गोदरेज आलमारी का ताला टूटा हुआ था एवं अंदर लाॅकर भी टूटा हुआ था तथा लाॅकर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 374/19 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना पंडरी में भी उसी आरोपी के खिलाफ मामला है कि प्रार्थिया  कृति पाण्डेय ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्रीन ग्लोरी खम्हारडीह कचना में रहती है तथा ैप्क्प् अशोका रतन व्हीआईपी स्टेट में एच.ओ.डी. का काम करती है। दिनांक 15.07.2019 के लगभग 02ः00 बजे प्रार्थिया के सुपर वायजर चतुर ने फोन कर बताया कि आपके घर में चोरी हो गई आप घर आये कहने पर प्रार्थिया घर जाकर देखी तोघर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखी आलमारी के लाॅकर में रखे सोने की नेकलेस सेट वजनी 20 ग्राम एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 289/19 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। .. प्रार्थी संजय पराते ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वह ग्रीन ग्लोरी खम्हारडीह कचना रोड़ में रहता है तथा नाबार्ड बैंक फाफाडीह चैक रायपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दिनांक 15.07.2019 के दोपहर 01ः10 बजे घर से फोन आया कि घर मंे चोरी हो गया है आप जल्दी आये कहने पर प्रार्थी घर जाकर मां  प्रभावती बाई को पुछने पर वह बताई कि वह करीबन 12ः00 बजे अपने घर के दरवाजा मंे ताला लगाकर पड़ोसी के यहां बैठने गई थी करीब 01ः00 बजे वापस आई तो घर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखी तो लाॅकर का दरवाजा खुला था एवं उसमंे रखें सोने के जेवरात नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 290/19 धारा 454, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच. शेख द्वारा रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा प्रकरण के प्रार्थियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगाला गया। प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। तरीका वारदात के आधार पर किसी बाहरी गिरोह द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम ने बाहरी गिरोह को फोकस करते हुये आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया। पतासाजी करने के दौरान आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम ने आरोपियों को लोकेट करना प्रारंभ किया। इसी दौरान आरोपी को गाजियाबाद (उ.प्र.) में लोकेट किया गया। जिस पर टीम गाजियाबाद रवाना हुई एवं लगातार एक सप्ताह तक कैम्प कर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को चिन्हांकित किया गया एवं आरोपी मोह0 नदीम को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी मोह0 नदीम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त सभी घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी मोह0 नदीम ने बताया कि वह पूरे देश भर में घुम-घुम कर अब तक वह 15 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है तथा चोरी के कई प्रकरणों में देश के अलग – अलग राज्यों में जेल निरूद्ध रह चुका है तथा हाल ही में वह 01 माह पूर्व चोरी के प्रकरण में गाजियाबाद जेल से रिहा हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की 63 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, नगदी 30,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार क्रमांक डी एल 7 सी एफ 6352 जुमला कीमती 4,56,000/- (चार लाख छप्पन हजार रूपये) जप्त किया गया है। आरोपी को गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है तथा आरोपी मोह0 नदीम के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद नदीम पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 43 साल निवासी 01/46 दूधेश्वर नाथ मंदिर के पास केला भट्ठा जस्सीपुरा थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद (उ.प्र.)।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT