November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक 28.09.2023 को प्रार्थी खेलचंद गजभिये पिता स्व0 जेठूराम गजभिये उम्र 40 साल निवासी केशर नगर वार्ड न0 31 राजनांदगाॅव का थाना हाजिर आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसका चाचा ससुर का लडका अश्विन मेश्राम जो अपनी पत्नि रोशनी मेश्राम के साथ 03 माह पूर्व राजनांदगाॅव आकर शुभम यादव निवासी मठपारा के घर में किराये में रह रहा था दोनो पति-पत्नि सोनी डेयरी कमल टाकिज के पास राजनांदगाॅव में काम करते थे दोनो डेढ वर्ष पूर्व लव मैरिज किये थे कि अश्विन मेश्राम दिनांक 28.09.2023 को लगभग 08ः00 बजे सूचक की पत्नि रंजू गजभिये के मोबाईल में फोन कर बताया कि रोशनी मेश्राम फाॅसी लगा ली है तब इसकी पत्नि रंजू यादव मठपारा शुभम यादव के घर जाकर देखी तो घर का दरवाजा की सिटकनी लगी थी तब प्रार्थी ने अश्विन मेश्राम को फोन कर पूछने पर अपनी पत्नि रोशनी मेश्राम को मारकर जमीन में लेटाकर अपने गाॅव खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र भागकर आ जाना बताया कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रं 71/23 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जाॅच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मर्ग जाॅच पर प्रथम दृष्टया धारा 302 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से मृतिका के पति अश्विन मेश्राम के खिलाफ अपराध क्र 759/23 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की विस्तृत जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया एवं उचित मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी अश्विन मेश्राम पिता राधेलाल मेश्राम उम्र 31 साल निवासी ग्राम खतिया जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल मठपारा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को फोन कर तलब किया गया जो अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित होने पर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 30.09.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगाॅव में दाखिल किया गया। आरोपी एवं मृतिका करीब डेढ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था

उपरोक्त कार्यवाही में राजनांदगांव कोतवाली थाना प्रभारी  एमन साहू, उप निरी0 पुष्पराज साहू, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 हरणलाल जगनीत म0आर0 रेणुका राजपूत एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT