November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : शोहेब खान ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विशाल नगर तेलीबांधा रायपुर में रहता हूं तथा आयल इंपोर्ट एक्सपोर्ट काम करता है। दिनांक 09.06.2023 को शारीब मेमन के क्रेटा कार सीजी 04/एमएन/2016 से प्रार्थी, शारीब मेमन, मेहुल ठक्कर, सुमन जार्ज व्हीआईपी रोड तरफ घुमने गये थे, वहां से विशाल नगर आने के लिये व्हीआईपी रोड से सर्विस रोड में आ रहे थे जैसे ही रात्रि करीबन 10.00 बजे प्रेमिका पान पैलेस के सामने पहुंचे थे कि प्रेमिका पान पैलेस की तरफ से एक लडका अचानक रोड पार कर रहा था, कार को शारीब मेमन चला रहा था अचानक ब्रेक मारकर बचा लिया, उतने में रोड पार करने वाला नवीन डडसेना ड्राईवर साईड के गेट को खोलकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच करते हुये कार के गेट को जोर से धक्का मार दिया, जिस पर प्रार्थी एवं कार में सवार अन्य लोग कार को आगे कर साईड कर कार से उतरकर क्या हो गया क्यों गाली गलौच कर रहे हो बोले इतने में प्रेमिका पान दुकान में काम करने वाला अनमोल यादव आया और दोनो मिलकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये शारीब मेमन का कालर पकडकर धक्का मुक्की करने लगे तब प्रार्थी फोन लगाकर घटना के संबंध में अपने पापा को बताया, तो उसके पापा एवं शारीब मेमन का भाई इमरोद मेमन आये और झगडा शांत करने की कोशिश कर रहे थे उतने में आसपास के दुकान वाले नागेश यादव एवं अन्य लडके लोग आये और मारपीट करने के लिये आदमी बुलाये हो बोलकर सभी लोग अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ मुक्का, डंडा, पाईप आदि से मारपीट करने लगे, मारपीट से सभी को चोट आया है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 348/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथियों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी*

*01. नवीन डडसेना पिता स्व. कन्हैया लाल डडसेना उम्र 29 साल निवासी कमल विहार टिकरापारा रायपुर।*

*02. अनमोल यादव पिता प्रेम यादव उम्र 21 साल निवासी गौरी गौरी चौक तेलीबांधा रायपुर।*

*03. नागेश यादव उर्फ गोलू पिता स्व. विष्णु यादव उम्र 26 साल निवासी स्कायी आटो शोरूम के सामने तेलीबांधा रायपुर।*

*04. मुकेश कुमार रेकवार पिता कल्लू प्रसाद रेकवार उम्र 21 साल निवासी प्रेमिका पान पैलेस रिंग रोड नंबर 01 तेलीबांधा रायपुर।*

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT