November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार में हो रहा है छ ग में चहुमुखी विकास कार्य। कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवा ने बताया कि  वार्ड क्रमांक 68 कोनी में 5 सीसी रोड का  भूमिपूजन किया गया है। छत्तीसगढ़ में जब से  भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से चहुमुखी विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाएं जारी है, मुख्यमंत्री  एवं सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी समन्वित रूप से विकास कार्य अनवरत रूप से कराए जा रहे हैं, यह उद्गार कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ने वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर.  छोटी कोनी में 4 सीसी रोड एवं बड़ी कोनी में एक रोड की भूमि पूजन किया गया , इस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर  राम शरण यादव वरिष्ठ नागरिक  व्यास नारायण पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख नजरउद्दीन छोटे सभापति नगर निगम बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईसी मेंबर  राजेश शुक्ला  अजय यादव . पार्षद  योगिता आनंद श्रीवास पंडित सुरेंद्र पांडे राजाराम पटेल त्रिलोक कसार  दीपक यादव उपस्थित थे, महापौर  रामशरण यादव ने कहा कि वह कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 68 सहित जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले 8 वार्ड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, कार्यक्रम को सभापति छोटे भाई, पंडित सुरेंद्र पांडे, आदि जनों ने संबोधित किया, कार्यक्रम का. सफल संचालन  अनिल श्रीवास  एवं आभार प्रदर्शन  संतोष पांडे ने किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से  दीपक यादव  अनिल पटेल पार्षद प्रतिनिधि आनंद चंद्र गोपीचंद श्रीवास जनक पांडे  इंद्रेश श्रीवास राजाराम पटेल जगदेव यादव रामकुमार केवट मुकेश नायक राम लाल यादव राजेंद्र पटेल पंडित राजेंद्र मिश्रा अब्दुल समीर खान रामकुमार गेंदले दीपक लहरें शिव सोनवानी शशि खांडे रविंद्र रोहन लहरें संतोष यादव सूर्यकांत गढ़वाल शंकर मरावी त्रिवेद पटेल  अंबिका भारती सिंगरौल  राकेश गढ़वाल शशि खांडे रोहन महानंद कन्हैया सोनी डोडी महानंद आकाश महानंद दुर्गेश पटेल त्रिलोक कसेर संतोष नायडू , सोमनाथ यादव .  कौशल्या विष्णु पप्पू बब्बू यादव अजय यादव गोलू पटेल सीताराम सिंगरौल गोल्डी पटेल राजकुमार गौड़ पवन यादव नीलू यादव बाबा यादव रविंद्र पटेल सुशीला टंडन फूलचंद सारथी वेदव्यास श्रीवास अंबुज अग्निहोत्री रोहित शुक्ला ज्ञानेश्वर पटेल शैलेश खांडे प्रमोद यादव सुरेश यादव दीपक मानिकपुरी पक्का दीपक श्रीवास संजय श्रीवास सुरेश पटेल आशु केवट प्रशांत पांडे मुकेश पांडे महेंद्र गढ़वाल संजय केवट दीपक श्रीवास, लालू यादव पवन पटेल शंकर पटेल बबला यादव रवि यादव मनोज श्रीवास संतराम पटेल शिव पटेल मन्नू राजा श्रीवास कुमार श्रीवास राजू पिल्ले छोटी बघेल  रानू मानिकपुरी मुकेश श्रीवास सुरेश श्रीवास दुर्गेश पटेल हर्ष कश्यप चौकीदार सरवन हरीश मंडल महेंद्र निर्मलकर संदीप वस्त्रकार संजय पाटिल सुजीत यादव राहुल श्रीवास सूरज गढ़वाल पार्थ कुमार प्रकाश दास मानिकपुरी मनोज दास मेहतर दास  आरती, जैक्सन एंथोनी  माला पिल्ले छोटी  प्रभा तिवारी संतोष ध्रुव रमेश पटेल विनोद यादव प्रमोद यादव रामचरण गढ़वाल ऋषभ सोनी. जोन कमिश्नर  यादव इंजीनियर मीनू भगत करुण यादव अशोक श्रीवास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT