कलेक्टर की घेराव कर 10 दिन का अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा : सचिदानंद उपासने
HNS24 NEWS March 13, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : दिनक 13.3.2019 को मीसाबंदीयो के परिवार लोकतंत्र सेनानी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सचिदानंद उपासने के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर को घेराव किया 10 दिन का अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपकर तुरंत कार्यवाही करने को कहा अन्यदा 26 मार्च से प्रदेश व्यापी आंदोलन का चेतावनी दिया है ।
1977 भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरागांधी के चुनाव निर्वाचन को इलाहाबाद हाई कोर्ट के द्वारा अवैध घोषित कर इंदिरा गांधी के निर्वाचन को रद्द करने से नाराज होकर लोक तंत्र को हत्या करते हुए भारत मे कांग्रेस सरकार के तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लागू की थी इसके खिलाफ जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन चलाया था, इस मीसा बंधी आंदोलन में भारत के जिलों में हज़ारों के संख्या में आंदोलन कारियों को 19 माह तक मिसा बंदियों के रूप में बंद करके रख था । इस हज़ारों मिस बंदियों के बिलदान को लोकतंत्र सेनानी के तरह पहचान देकर भाजपा सरकार के राज्यों में पेंशन लागू किया था इसी तरह छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश सरकार भी पेंशन लागू किया था परंतु कांग्रेस सरकार आते ही छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश में पेंशन बंद करदिया है इस के विरोध कलेक्टर की घेराव की।