November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू आज 24 घंटे में 15563 में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई वही 219 की भी मृत्यु हुई। रायपुर में आज 1458 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए और 58 के मृत्यु हुई।

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या कल 24 घंटे में 14263 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। कल कोरोना टेस्ट 59402  लोगों की हुई.वर्तमान में कुल सक्रिय केस 118846 है।

जिलेवार पुराना संक्रमित की आंकड़ा और मृत्यु की देखे तो दुर्गा में 1431 नए केस पाए गए और 21 की मृत्यु हुई, राजनांदगांव में 835 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान और 7 की हुई मौत, बालोद में 558 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 10 की मृत्यु हुई, बेमेतरा में 286 नए संक्रमित व्यक्ति पहचान हुई और 2 की मृत्यु, कबीरधाम में 442 नए संक्रमित व्यक्ति और 8 की हुई मृत्यु, रायपुर में 1458 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 58 की मृत्यु हुई, धमतरी में 488 नए संक्रमित व्यक्ति था और वही साथ की मृत्यु, बलौदा बाजार में 757 नए संक्रमित व्यक्ति और दो की मृत्यु, महासमुंद में 622 संक्रमित व्यक्ति पाए गए और 5 की मृत्यु, गरियाबंद में 312 संक्रमित व्यक्ति और 5 की हुई मौत, बिलासपुर में 1248 संक्रमित बत्ती पाए गए और 29 की मृत्यु हुई, रायगढ़ में 1085 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 10 की मौत हुई, कोरबा में 1107 नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई और 14 की मौत हुई, जांजगीर में 950 संक्रमित बत्ती पहचानो और मौत 14 की हुई, मुंगेली में 549 गौरेला पेंड्रा मरवाही में 348 और दो की मृत्यु हुई है, सरगुजा में 464, कोरिया में 458 और दो की मृत्यु हुई है, सूरजपुर में 358 और चार की मृत्यु हुई, बलरामपुर में 395 और जो की मृत्यु, जसपुर में 521 और दो की मृत्यु, बस्तर में 198 कुंडा गांव में 119 और एक की मृत्यु हुई, दंतेवाड़ा में 76 सुकमा में 52 कांकेर में 4 की मृत्यु हुई, 502 नारायणपुर में 17 बीजापुर में 29 अन्य राज्य में एक नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आज पहचान हुई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT