मृत महिला लक्ष्मी बाई अग्रवाल के ECG जाँच के आधार पर मृत्यु होना पाया गया, शरीर में मौजूद नहीं थे जीवन के संकेत
HNS24 NEWS April 29, 2021 0 COMMENTSरायपुर. 28 अप्रैल 2021,कुशालपुर निवासी 72 वर्षीय महिला लक्ष्मी बाई अग्रवाल को 28 अप्रैल को शाम 4.30 बजे केजुअल्टी विभाग में उनकी पोती निधि जैन के द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अम्बेडकर अस्पताल लाया गया। जहाँ पर उनकी ECG की गई और ECG रिपोर्ट जो फ्लैट आया, के आधार पर यह पता चला कि महिला की मृत्यु हो गई है।_
_तत्पश्चात कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनकी कोविड जांच की गई और कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई और शव परिजनों को सौंप दिया गया।_
_अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन ने बताया कि परिजनों के संदेह के आधार पर फिर वापस 7 बजे के आसपास लक्ष्मी बाई का शव अस्पताल लाया गया जिसमें परिजनों को यह संदेह था कि सांसें चल रही हैं जिसकी पुष्टि के लिये दुबारा से जाँच की गई जिसमें पता चला कि मृत शव में राइगर मोर्टिस की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जीवन का कोई संकेत मौजूद नहीं है। उस वक़्त भी मृत शरीर में जीवन के किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं थे।
_राइगर मोर्टिस यानी मृत्यु जनित कठोरता ; Rigor mortis) , यह मृत्यु के पहचानने जाने योग्य लक्षणों में से एक है। यह मृत्यु के उपरान्त पेशियों में आने वाले रासायनिक परिवर्तनों के कारण होता है जिसके कारण शव के हाथ-पैर अकड़ने लगते है।