छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की सहायता करने वाले मूर्ति की मदद के लिये बढ़ाया कौशल्या अकादमी ने हाथ
HNS24 NEWS June 6, 2020 0 COMMENTSरायपुर : बेंगलुरू निवासी मूर्ति ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये समन्वय स्थापित कर छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लौटने में मदद की थी। मूर्ति के परिजन भी लॉकडाउन की वजह से रायपुर में फँसे हुए थे, उनके वापस जाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। यह जानकारी मिलते ही रायपुर के कोचिंग संस्थान कौशल्या अकादमी के संचालकों ने मदद की पेशकश की। उन्होंने मूर्ति से संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। फिर तद्अनुसार कौशल्या अकादमी के संचालकगण ने उनके वापस बेंगलुरू जाने की व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू निवासी मूर्ति ने कर्नाटक में फँसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की बहुत मदद की थी। उनके लिये भोजन की व्यवस्था से लेकर बस व अन्य माध्यमों से एयरपोर्ट या स्टेशन तक पहुँचाना हो, उन्होंने सक्रियता से उनकी मदद की थी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उनके इन नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा था कि निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने वाले स्वतः दूसरों के मार्गदर्शक बन जाते हैं। साथ ही उन्होंने मूर्ति के परिजनों के सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना की।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण
- घूस मामले में अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये : कांग्रेस
- उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
- दक्षिण उपचुनाव का नतीजा हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नही, जनादेश शिरोधार्य : सुशील आनंद शुक्ला