जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक के खिलाफ लगा दुष्कर्म का आरोप…मोबाइल में अश्लील वीडियो भेजता था कलेक्टर… और फिर कलेक्टर कार्यालय के रेस्ट रुम में ही किया महिला के साथ दुष्कर्म
HNS24 NEWS June 4, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला के कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर दुष्कर्म का आरोप एक महिला ने लगाया है कि कलेक्ट्रेर कार्यालय के रेस्ट रुम में ही बुला कर दुष्कर्म किया है।
जांजगीर चांपा जिला के पूर्व कलेक्टर और वर्तमान संचालक भू अभिलेख शाखा रायपुर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पिडिता महिला ने थाना पहुंच कर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ कलेक्ट्रेर कार्यालय के रेस्ट रुम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है,पिडिता ने पुलिस को जनक प्रसाद पाठक द्वारा किए गए अस्लील एसएमएस और एमएमएस को सौपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला
जांजगीर चांपा जिले के निवर्तमान कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। पिडिता द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना प्रभारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए.। पिडिता ने बताया कि उसका पति पेशे से शिक्षक है और महिला एनजीओ का काम करती थी। एनजीओ के काम को बताने महिला कलेक्टर से मिलने गई थी । जिसके बाद कलेक्टर ने चालाकी से महिला का नंबर लिया और काम हो जाने पर सूचना देने की बात कही। कुछ दिनों तक साधारण चर्चा करने के बाद जनक प्रसाद पाठक ने महिला को अस्लील एसएमएस करना प्रारंभ किया और अस्लील विडियो भी भेजने लगे। पिडिता ने बताया कि इस तरह के मैसेज नही करने के लिए आग्रह करने पर अपने पद का रौब दिखा कर उसके पति के खिलाफ कारवाई करने की धमकी देने लगे और उसे काम हो जाने के बहाने कलेक्टर कार्यालय बुलाया और अपने कार्यालय के पीछे बने रेस्ट रुम मे बैठकर चर्चा करने के लिए ले गए जहां उन्होने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पिडिता ने बताया कि जिस तरह से उन्होने धमकी दी थी और पति के खिलाफ कारवाई करने की चेतावनी दी थी, उससे घबरा गई थी। किसी तरह हिम्मत जुटा कर उसने पूरे मामले की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद पति का साथ मिलने पर न्याय की गुहार लगाने और ऊंचे पद में बैठे हवस के पूजारी को सजा दिलाने के लिए थाना पहुंची।
मामला हुए दर्ज
इस मामले में पिडिता ने पुलिस को मोबाईल में जनक प्रसाद पाठक द्वारा भेजे गए अस्लील मैसेज और विडियों को सौप दिया है और अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ धारा 376 ,506 और 509 ख के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पारुल माथुर…(एपी जांजगीर चांपा) ने अपराध किया दर्ज।आई ए एस अधिकारी के खिलाफ दुष्मर्क के मामला दर्ज होने के बाद पिडिता को न्याय मिलने की आस जाग गई है।