वन्दे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा मे बडी हर्षउल्लास के साथ मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया : जांजगीर चाँम्पा
HNS24 NEWS February 14, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जांजगीर चाँम्पा दिनांक 14 फरवरी ,जहां समग्र विश्व वैलंटाइन डे मनाने मे मशगूल हैं वहीँ भारत की प्राचीन संस्कृति के संवाहक आदर्श विचार के पोषक तथा ऋषि परम्परा का अनूशरण करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रमुख शिक्षा केंद्र वन्दे मातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा मे सभी विद्यार्थीगण अपनी अपनी माता पिता को पूजा की प्रतीक रूप सेवा सम्मान सुरक्षा की भावना को लेकर संकल्पना लिए l
प्रातः काल संस्था के निदेशक तथा लोकरत्न योगाचार्य डॉ. हरिभाई आर्यन के ब्रह्मत्व मे पवित्र वैदिक हवन से कार्यक्रम प्रारंभ हुई l बाद में स्थानीय राजा साहब विजय बहादुर सिंह एवं अन्य मान्य गण्य व्यक्तित्व के द्वारा मंच पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l रंगारंग कार्यक्रम के दौरान NSO – IMO एक्जाम मे सफल हुए विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया गया l
कार्यक्रम के अंतिम पर्याय मे विद्यालय के विद्यार्थियों के माता-पिता के पूजन का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 300से अधिक विद्यार्थियों के पालक पधार कर भाग लिए l सभी विद्यार्थी अपनी मातापिता की पूजा की l अवसर पर संस्था के प्रिंसिपल श्री बी. डी मेहर् जी ने विद्यार्थियों के नैतिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला l विद्यालय के संचालक अदरनीय लालू गवेल जी की उपस्थिति साथ सभी प्रकार के ब्यवस्था एवं संयोजन सराहनीय प्रशंसा के पात्र हैं l कार्यक्रम का संचालन संस्था के सुयोग्य अध्यापक सत्यप्रकाश ने किए तथा सभी टीचर के सहयोग से संपादित कार्यक्रम सुखद अनुभूतियों के साथ संपन्न हुई l