भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : धनंजय सिंह
HNS24 NEWS June 30, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक30 जून 2019 भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की डॉ रमन सिंह की सरकार के दौरान कमीशन के पैसे के लिए रमन सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं के बीच मची सिरफुटौव्वल पूरा छत्तीसगढ़ ने देखी है।भाजपाइयों के कमीशनखोरी से त्रस्त पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को रायगढ़ में हुई भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में कमीशनखोरी बंद करने अपील करना पड़ा जिसे अघोषित रूप से भाजपा का राजनीतिक प्रस्ताव भी कहा जा सकता है,ज्यादा शराब बेचने से मिले 15 सौ करोड़ की कमीशन किस खाते में जायेगी इस बात को लेकर रमन सिंह के केबिनेट मंत्रियों की तकरार भी जगजाहिर है।शीशे के महल में रहने वालों को दूसरे के घरो में पत्थर नहीं फेंकना चाहिए।15 साल सत्ता में रहने के बाद 15 सीट में सिमटी भाजपा की अंतर्कलह और नेताओ की बीच मची सिरफुटौव्वल की स्थिति किसी से छुपी नही है।भाजपा में पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे को देखकर बाहें चढ़ाने की घटनाये आम हो गई है। सुन्दरनी को भाजपा के अंतर्कलह गुटबाजी और छिनभिन हो रहे कार्यकर्ताओ के बारे में चिंता करनी चाहिये।15 साल तक सत्ता पर रही भाजपा से छत्तीसगढ़ की आम जनता तो नाराज थी ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी डॉ रमन सरकार की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी रही है।15 साल सत्ता के गलियारे में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार होना उनकी बातों को अनसुना करना आम बात हो गई थी।छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने 15 साल की पुरानी भाजपा सरकार को उखाड़ कर जन हितेषी कांग्रेस की सरकार बनाई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश के बाद सरकार के मंत्रीगण निरंतर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठकर वरिष्ठ नेताओ कार्यकर्ताओ और आम जनता से मेल मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा की गुटबाजी चरम पर है विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने के दौरान किस प्रकार से अशांत वातावरण एकात्म परिसर में निर्मित हुआ था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे में नेता प्रतिपक्ष का चयन करने वाली भाजपा अपनी गुटबाजी की चिंता करें नेता प्रतिपक्ष चुनने के बाद भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने जिस प्रकार से नेता प्रतिपक्ष को हटाने लाबिंग कर रहे हैं जगजाहिर है ।कांग्रेस की सत्ता और संगठन मजबूती के साथ अपने चुनावी वादे को पूरा कर रही है रीति नीति सिद्धांतों को के अनुरूप जनता के कार्यों को पूरा कर रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंत्रीगण आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता किसान मजदूर महिलाएं युवा व्यापारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के जन हितैषी फैसले से खुश हैं सरकार की नीतियों की तारीफ कर रहे हैं। और पूर्व की भाजपा सरकार की आलोचना कर रहे हैं ।