रायपुर, 24 अगस्त 2024/ बीजापुर जिले के माओवादी आतंक से प्रभावित 33 गांवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत सड़क, बिजली पानी राशन, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी सहित सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।
बीजापुर जिला प्रशासन की पहल पर इन गांवों के युवाओं को राजधानी रायपुर में औद्योगिक विकास सहित रोजगार के क्षेत्र में नए नए अवसर एवं विकास की सभी गतिविधियों से परिचित कराया गया है। इससे इन युवाओं में नए उत्साह का संचार दिख रहा है। ये युवा अब रोज़गार मूलक गतिविधियों से जुड़कर अपने नए और सुंदर भविष्य बनाना चाहते हैं।
माओवादी आतंक से प्रभावित क्षेत्रों से निकलकर इन युवाओं ने पहली बार राजधानी रायपुर और संभागीय मुख्यालय जगदलपुर का भ्रमण किया। इन युवाओं ने रायपुर नया रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और मंदिर हसौद के औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया। इन युवाओं ने स्टील प्लांट में होने वाले सभी गतिविधियों को देखी और वहां के कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं से परिचित हुए।
जगदलपुर में मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट और राईस मिल का भी भ्रमण किया और राईस मिल में धान से चांवल बनाने और धान के अन्य अपशिष्ट कोढ़ा, कनकी से बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी ली। साथ ही इन्हें नया रायपुर में मंत्रालय इन्द्रावती भवन, शैक्षणिक संस्थानों एवं पुरखौती मुक्तांगन का भी भ्रमण कराया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया लोकार्पण
- घूस मामले में अडानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये : कांग्रेस
- उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
- दक्षिण उपचुनाव का नतीजा हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नही, जनादेश शिरोधार्य : सुशील आनंद शुक्ला