November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

राजनांदगांव : महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /रेसुब/द.पू.म.रे/बिलासपुर द्वारा दिनांक 29.06.2024 को रेसुब पेास्ट राजनांदगांव एवं का विस्तृत निरीक्षण ।
महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  मुनव्वर खुर्शीद /रेसुब/द.पू.म.रे/बिलासपुर द्वारा रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का दिनांक 29.06.2024 को विस्तृत वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त  दीपचंद आर्या नागपुर उपस्थित थे ।  किये गये विस्तृत निरीक्षण का क्रमवार विवरण निम्नवत है-
01) गार्ड ऑफ ऑनर-
दिंनाक 29.06.2024 को परेड (गार्ड ऑफ ऑनर)का निरीक्षण किया गया एवं परेड संबधी आवश्यक निर्देश दिए गये।
02) *सुरक्षा सम्मेलन* –
मंडल सुरक्षा आयुक्त/नागपुर के उपस्थिती में निरीक्षण के क्रम में बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया जिसमें निरीक्षक-05, उप-निरीक्षक-02 स.उप.निरी-03 एवं बल सदस्य-32 कुल 42 रेसुब अधिकारी/बल सदस्य उपस्थित हुए, जिसमें  बल सदस्यों की समस्याओं तथा ग्रिवान्स के संबंध में जानकारी लेकर उनके ग्रिवान्सो का निवारण करने का आश्वासन दिया गया। महोदय द्वारा विविध ड्राईव्ह की जानकारी देते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए तथा 143 अवैध टिकट की कालाबाजारी करने वालो पर निगरानी रखकर उन पर नकेल कसने एवं लगातार विशेष अभियान चलाने एवं आसूचना रखने एवं ड्राइव के दौरान आवश्यक कार्यवाही करते रहने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं नवीन तकनीकी का प्रयोग करने, डिजिटल एविडेंस की उपयोगिता एवं लागु होने वाले नवीन कानून की भली भांति जानकारी रखने एवं उसका निरंतर अध्धयन करने एवं निकट भविष्य में इसका कार्यवाही के दौरान उचित रुप से प्रयोग करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इसी के साथ बल सदस्यों को स्वास्थ्य एवं कर्तव्य संबधी आवश्यक निर्देश देते हुए रोजाना व्यायाम, योगासन करने आदि की सलाह दी गयी एवं बाइक गाडी चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट एवं कार का प्रयोग करते समय सिट बेल्ट लगाने हेतु निर्देश दिये गयेग।
03) पोस्ट का निरीक्षण-
निरीक्षण के क्रम में रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का निरीक्षण किया गया जिसमें पोस्ट कार्यालय, रोजनामचा कक्ष, हाजत, सी.सी.टी.व्ही. को चेक किया गया जिसमें पोस्ट में विभीन्न प्रकार के रिकॉर्ड रजिस्टर केस फ़ाइल ,डोजियर, इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया1 साथ ही इनको उचित रूप से मेनटेन करने एवं साफ सफाई रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
04) *बैरक निरीक्षण-*
निरीक्षण के क्रम में रेसुब बैरक एव बैरेक प्रांगण का निरीक्षण किया गया एव बैरेक प्रांगण में पौधे तथा गार्डन को विकसित करने हेतु निर्देश दिए एवं  प्रांगण एरिया में ट्री प्लांटेशन किया गया ।
05) *बैरक मैस व भोजन कक्ष निरीक्षण-*
निरीक्षण के क्रम में रेसुब बैरेक मेस की चेकिंग की गई। मेस में बल सदस्यों को पौष्टिक आहार मिलने संबंधी तथा साफ-सफाई रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए ।
*06) मालखाना निरीक्षण-*
निरीक्षण के क्रम में रेसुब पोस्ट राजनांदगांव का रेलवे संपत्ति का मालखाने का निरीक्षण किया गया जिसमें , रेलवे संपत्ती (अवैध कब्जा) अधिनियम की 09 संपत्ती एवं रेलवे अधिनियम की 03 संपत्ती को चेक किया गया । जिसमें संपत्ती के रखरखाव एव साफ सफाई हेतु उचित दिशानिर्देश दिए गये।

07)  निरीक्षण के क्रम में, प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट राजनांदगांव तरुणा साहू, प्रभारी निरीक्षक रे सु ब डोंगरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सी.आई.बी/नागपुर, प्रभारी निरीक्षक एस.आई.बी/नागपुर एव अन्य अधिकारीयों को अपराध नियंत्रण /रोकथाम, डिटेक्शन नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT