भाजपा के कोई एक नेता दिल्ली में जाकर के प्रधानमंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया हो, तो उसका नाम बताएं, सामने आए, अगर ऐसा किए है तो उसको मै माला पहनाकर के स्वागत करूंगा : मंत्री अमरजीत भगत
HNS24 NEWS December 13, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा धान खरीदी में बारदाना की कमी को लेकर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए का के एक नेता बता दे अगर किसानों के समर्थन में खड़ा हो किसानो के करजा माफी के लिए किसानों के धान खरीदी बारदाना के लिए, किसानो के करजा माफी के लिए,पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कोई एक नेता नेता अगर कोई एक नेता चिट्ठी लिखा हो, कोई एक नेता बयान जारी किया हो, कोई नेता दिल्ली में जाकर के प्रधानमंत्री से मिलकर के ज्ञापन दिया हो, तो उसका नाम बताएं, सामने आए, अगर ऐसा किया है तो उसको मै माला पहनाकर के स्वागत करूंगा। कोई नहीं बल्कि उल्टा धान खरीदी ना हो इसके लिए रोड़ा अटकाने का काम करते हैं।
खाद्य मंत्री ने आगे कहा प्रदेश में हमेशा से प्रेम और भाईचारा का माहौल रहा है और आगे भी रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के नेतागढ़ केवल दिखावा करते है, उनके लिए खाली एक लाइन का संदेश है मेरा। उनके कहने से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का सरकार देश में बना।
लोकसभा में बमफार बहुमत सरकार में आने से पहले किसानों का आय दोगुना करने की बात और आने के बाद कभी राशन कार्ड व काटने का काम तो कभी किसानों का किसान बिल करके उनका आय को कम करने की के बाद दिक्कत खड़ा करने की बात। पूरा देश के किसान आज सड़कों में हैै। दिल्ली को घेर के रखे हैं। उनका समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मोदी जी आपको तो हम लोग गद्दी में इसलिए बैठा रखे हैं कि आप किसानों का आय दोगुना करेंगे लेकिन हम हमेशा करते रहे आप पर वादा और आपने ऐसा किया कि हम पर खतााऔर हम तन्हाताई रह गए देखते रहे की मोदी जी किसानों के तरफ एक नजर देखेंगे लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है। खाद्य मंत्री ने कहाा दिल्ली को चारों तरफ किसान लोग से घेर कर रखे हैं किसानों के साथ न्याय होना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल