November 23, 2024
  • 1:37 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 9:17 am भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 9:12 am 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू

कवर्धा ब्रेक : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज दोपहर तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, सभी आदिवासी समाज से बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे, हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए गए हैं, हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की*। 14 महिला 04 पुरुष की मौत
8 लोग घायल। एसपी अभिषेक पल्लव ने की घटना पुष्टि.की।

घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर से सीधे कवर्धा के लिए रवाना हुए गृह मंत्री व डिप्टी cm विजय शर्मा,कवर्धा जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे विजय शर्मा,कवर्धा के विधायक है गृह मंत्री विजय शर्मा,हादसे के बाद तुरंत मीटिंग कैंसिल करके कवर्धा के लिए हुए रवाना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है और लिखा है कि कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी तेंदूपत्‍ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे।दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर सामने आई है जहा तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 18 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया.वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे।
दरअसल, ये घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे में घायलों की संख्या चार है।

वीओ:- वही घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए वही घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ के लिए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए है, ये अत्यंत हृदय विदारक घटना है, सरकार इस कठिन समय में सभी परिजनों के साथ खड़ी है, सरकार हर संभव मदद पहुंचने का काम का रही है,
सीएम और गृहमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT