गायत्री स्कुल के दो बच्चों द्वारा रास्ते में लावारिस हालत में सोने चांदी की जेवरात किमती करीब 7000 रूपये से भरा बैग मिला
HNS24 NEWS January 31, 2024 0 COMMENTS- थाना कोतवाली राजनांदगाॅव पुलिस की कार्यवाही ।
- गायत्री स्कुल के दो बच्चों द्वारा रास्ते में लावारिस हालत में सोने चांदी की जेवरात किमती करीब 7000 रूपये से भरा बैग मिला।
- उक्त दोनों छात्र द्वारा कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को सुपूर्द किया।
- प्रार्थियां को पता कर गुम सोने चांदी के जेवर को कोतवाली पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया।
- प्राथियां को उसका जेवर मिल जाने से कोतवाली थाना के समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया
- रायपुर : आज दिनांक 31.01.2024 को गायत्री स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को सोने एवं चांदी के जेवरात किमती करीब 7000 रूपये रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे थाना कोतवाली राजनांदगांव से टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्रकार, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, नरेन्द्र प्रजापति को सुपूर्द किया गया। बैंग के उपर महावीर ज्वेलर्स गुड़ाखु लाईन राजनांदगांव लिखा था, संबंधित ज्वेलर्स दुकान से संपर्क कर पूछताछ करने पर उक्त जेवर को ग्राहक ज्योति जैन पति राकेश जैन उम्र 40 वर्ष निवासी कंचनबाग राजनांदगांव द्वारा खरीदना बताया। जिस पर उक्त ग्राहक को बुलाकर सकुशल सौपा गया। प्राथियां को गुम हुए सोने चांदी बैंग सहित मिल जाने से कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ एवं दोनों छात्रों को धन्यवाद दिया गया। (छ0ग0)
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय