शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक गरीबों का पैसा का डाल रही डाका, कर रही पैसा अंदर
HNS24 NEWS January 14, 2024 0 COMMENTSरायपुर ब्रेकिंग : केंद्र सरकार कहती है कि हम गरीबों के साथ है,और उनके लिए कई योजना लाती है सरकार, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। सरकार बनते ही 5 साल गरीबी रेखा कार्ड धारियों को फ्री में राशन देने की दावा किया है। राजधानी रायपुर की बात करें तो यह छत्तीसगड़ का केंद्र माना जाता है। रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र कबीरनगर जहां का विधायक मोतीलाल साहू हैं। उनके ही क्षेत्र शासकीय उचित मूल्य दुकान कबीरनगर के महिला संचालक पिछले कई सालों से,जब से खुली है दुकान तब से गरीबों का पैसा का डाल रही डाका,गरीबों का पैसा कर रही है अंदर ,गरीबी रेखा वालो से 17रुपए के जगह में 20 रुपए लेती है,चुपचाप,रिटर्न नहीं करती 3 रुपया किसी को।सभी को बोलती है कि 20रुपए लेकर आना। जब इसकी शिकायत लोग करने लगे तो मौके पर जाके हमने देखा,तो सच निकला बात। उस महिला संचालक को पूछा गया कि आप गरीबों से ज्यादा पैसा क्यों ले रही है,उनकी पैसा वापस करों तो चीड़ कर बोलीं कि गरीबी रेखा कार्ड यों नही बनता , बन गया है उसका शुक्रगुजार रहो,और बातों को घुमाने लगी।
क्षेत्र के विधायक का बयान
विधायक मोतीलाल साहू को जब इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा है तो कार्यवाही करेंगे ,आप लिखित में उसके खिलाफ शिकायत दीजिए।
जनता का बयान
छत्तीसगढ़ की जनता भोले भाले होते हैं और सहमे हुए रहते हैं। गरीबी रेखा कार्ड धारी बोले हमेशा से 20 रूपए लेती हैं,पैसा वापस नहीं करती है और बोलती है। चिल्लाकर बोलती है। सबका पैसा ऐसे ही लेटी है। यह शासकीय उचित मूल्य दुकान कांग्रेस सरकार कार्यकाल में खुली है । राशन की तौल पर कांटे पर भी विश्वाश नहीं है।