थाना सिटी कोतवाली राजनांदगाॅव पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की बड़ी कार्यवाही
HNS24 NEWS January 14, 2024 0 COMMENTS- थाना सिटी कोतवाली राजनांदगाॅव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही
- एक महिला आरोपियां सहित पांच आरोपियों को धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत किया गिरफ्तार
- आरोपियों के कब्जे सेे देशी प्लेन शराब कुल 75 पौवा मात्रा 13.500 बल्क मीटर किमती 6000 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 870 रूपये जुमला किमती 6870 रूपये जप्त
- चार आरोपियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल
- आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी
- नाम आरोपियान –
- 01. सुरेश साहू पिता वासुदेव साहू उम्र 58 वर्ष साकिन वार्ड नं. 12 गली नं. 03 गौरी नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
- 02. शत्रुहन यादव पिता स्व0 विष्णु यादव उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं. 14 गली नं. 02 गौरी नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
- 03. विमल बहादुर पिता चिंकी बहादुर उम्र 36 वर्ष साकिन बैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
- 04. अजय नेताम पिता उत्तम नेताम उम्र 21 वर्ष साकिन शीतला मंदिर के पास गौरी नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
- 05. कु0 सोनू भोजवानी पिता अशोक भोजवानी उम्र 30 वर्ष साकिन गोल बाजार राजनांदगांव
थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
राजनांदगांव : थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर (01) घटना स्थल नंदू होटल के पास पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव में आरोपी सुरेश साहू पिता वासुदेव साहू उम्र 58 वर्ष साकिन वार्ड नं. 12 गली नं. 03 गौरी नगर राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.600 बल्क लीटर किमती 1600 रूपये, (02) घटना स्थल अम्बेडकर मूर्ति के पास भरकापारा राजनांदगांव में आरोपी शत्रुहन यादव पिता स्व0 विष्णु यादव उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड नं. 14 गली नं. 02 गौरी नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर किमती 1440 रूपये, (03) घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव के पास आरोपी विमल बहादुर पिता चिंकी बहादुर उम्र 36 वर्ष साकिन बैगापारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.340 बल्क लीटर किमती 1040 रूपये एवं नगदी रकम 300 रूपये जुमला 1340 रूपये, (04) घटना स्थल टांकापारा राजनांदगांव के पास आरोपी अजय नेताम पिता उत्तम नेताम उम्र 21 वर्ष साकिन शीतला मंदिर के पास गौरी नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.160 बल्क लीटर किमती 960 रूपये एवं नगदी बिक्री रकम 360 रूपये जुमला 1320 रूपये (05) घटना स्थल गोल आफिस के पास राजनांदगांव में आरोपियां कु0 सोनू भोजवानी पिता अशोक भोजवानी उम्र 30 वर्ष साकिन गोल बाजार राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 12 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.160 बल्क लीटर किमती 960 रूपये एवं नगदी बिक्री रकम 210 रूपये जुमला 1170 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।- इस प्रकार पांचो आरोपियों के कब्जे से कुल 75 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 13.500 बल्क लीटर किमती 6000 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 870 रूपये जुमला 6870 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
पांचों आरोपियों का कृत्य धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से पृथक-पृथक कार्यवाही किया गया।
चार आरोपियों के खिलाफ पृथक से धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, धनीराम नारंगे, रतन सिंह नेताम, प्र0आर0 जी सिरिल, संदीप चैहान, म0प्र0आर0 धनसिर भुआर्य, आरक्षक अविनाश झा, प्रख्यात जैन, रूपेन्द्र वर्मा, रंजीत चैरसिया, कुश बघेल, चतुरदास एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल