November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर :  थाना आमानाका प्रभारी एस आर सोनी द्धारा टीम गठित करते हुये मौका पहुंच कर घेराबंदी कर बताये गये दो व्यक्तियो को मोटर सायकल के साथ पकडा गया जिनकी तलाशी लेने पर *मादक पदार्थ हीरोईन (चिटटा) कुल वजनी 35 ग्राम कीमती करीबन 1,75,000/- रूपये (एक लाख पचहत्तर हजार रूप्ये) व मो०सा० स्प्लेण्डर काले रंग का क० सीजी 04 एम 7239 कीमती 50 ,000रूपये दो नग मोबाइल फोन कीमती 35,000 जुमला कीमती 2,60,000/रूपये* को जप्त किया गया एंव आरोपीयो के विरूद्ध थाना आमानाका मे *अपराध क्रमाक 334/22 धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट* कायम कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
*गिरफतार आरोपी :-*
*1. रेशम सिंह पिता गोबिन्दर सिंह उम्र 39 वर्ष पता गुरुद्वारे के पिछे ग्राम एकलगङडा थाना व जिला तरन तारन पंजाब।*

*2. जजबीर सिंह पिता रंजीत सिंह उम्र 35 वर्ष पता भारत माता स्कूल के पिछे जनता कालोनी टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर मूल सी-452 मामा ग्राउण्ड* टाटीबंध थाना आमनाका रायपुर
उक्त karyvahi बरामद करने मे थाना आमानाका से निरीक्षक सतंराम सोनी , उप निरीक्षक एन आर बंजारे , प्र आर 2591 संजय सिहं ,आरक्षक 1261 शेख आदिल ,आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , की महत्‍तवपुर्ण भुमिका रही ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT