November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर – पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि ग्राम छेरीखेड़ी के कुछ अवैध क़ब्ज़ाधारियों को 21 मार्च तक क़ब्ज़ा हटाने नोटिस जारी किया गया था। जिसके विरोध में दिनांक 19.3.22 को उपसरपंच अनिल शर्मा, उसका भाई सुनील शर्मा (भाजयुमो ग्रामीण उपाध्यक्ष) और अनिमेश उर्फ बॉबी कश्यप (भाजपा ज़िला ग्रामीण अध्यक्ष) के नेतृत्व में 100 -150 लोगों की भीड़ बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट जा रहे थे । जानकारी मिलने पर तत्काल में कुछ पुलिस व्यवस्था लगायी गयी एवं ज्ञापन लेने एवं चर्चा हेतु कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट आ गए परंतु भीड़ के नेतृत्वकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँचने के पूर्व ही स्वर्ण जयंती तिराहे के पास से मुख्यमंत्री निवास के स्वर्ण जयंती तिराहे के पास लगे गेट के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे और वहां लगे गेट को बलपूर्वक धकेल कर मुख्य गेट के सामने जाकर नारेबाज़ी करने लगे। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें रोक कर समझाइश देकर काबू में किया गया इस दौरान प्रदर्शनकारियों के धक्का मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आयीं। कलेक्ट्रेट रूट से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालकर मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को चोट पहुंचाने के जुर्म में थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 167/22 धारा 147 149 186 353 332 भादवि का कायम कर भीड़ में उपस्थित उपद्रवी तत्वों की पहचान कर कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है प्रकरण में शामिल अन्य अभियुक्तों की पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता निम्नानुसार है-

01. रामचन्द्र साहू पिता सुखी राम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
02. तनिष्क पटेल पिता मनाराम पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
03. छगन पटेल पिता दुकलहा राम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
04. राजेश पटेल पिता मनीराम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
05. सुनील शर्मा पिता  महेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
06. तुकेन्द्र पटेल पिता  मनाराम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
07. देवचन्द धीवर पिता श्री मनहरण धीवर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
08. हितेश कुमार बान्धे पिता श्री ईश्वर सिंह बान्धे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
09. महेश साहू पिता  दम्मत राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।
10. अनिमेश कश्यप पिता  एस जी कश्यप उम्र 52 वर्ष निवासी रायपुरा कुशलगृह निर्माण समिति थाना डी डी नगर जिला रायपुर
11. अनिल शर्मा पिता  महेश शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम छेडी खेडी आदर्श नगर थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर
दिनांक गिरफ्तारी- 19.03.2022

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT