अमित शाह ने कहा “देश मे एक ही आवाज गूंजी .. फिर एक बार मोदी सरकार “
HNS24 NEWS March 7, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 7 मार्च की इंडोर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कश्मीर हमारा है कि जयकारा लगाई।भाजपा के सारे कार्यकर्ता ने साथ मे नारे लगाये, पूरा हॉल नारे की आवाज से गूंज उठी।कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। अमित शाह बोले छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन देश के 27 जगह में कार्यकर्ता सम्मेलन करके आया हूँ ।छत्तीसगढ़ मेरा आखिरी सम्मेलन 27वां सम्मेलन है। देश में एक ही आवाज गूंजी है, फिर एक बार मोदी सरकार। इनको कह देता हूं अपनी पार्टी सारी पार्टियों से अलग है।1982 में अमित शाह गुजरात के बूथ का 163 व कार्यकर्ता थे, आज वही कमलफूल वाला कार्यकर्ता अमित शाह देश का राषटीय भाजपा अधयक्ष बना है। अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव की तैयारी के लिए इकट्ठा हुए हैं। मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं । चुनाव बड़ा महत्व है। आप लोग मेरे से आगे निकले हैं । भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूँ। भाजपा आगामी चुनाव में बड़ा हौसला रखती है । हम गुरुजी के बताए रस्ते पर चलते गए आज विश्व का सबसे बड़ा 11 करोड़ का पार्टी है भाजपा। अन्य पार्टी 440 पर है और बीजेपी आगे हैं सबसे ज्यादा जिला में जिला पंचायत सदस्य भाजपा पार्टी की है, हर जीला में भाजपा पार्टी आगे है ,16 सरकार इस देश में भारतीय जनता पार्टी का है। देश के कल्याण के लिए कार्य करती है ।भाजपा पार्टी एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। छत्तीसगढ़ के परिणाम जो भी आए हो 2 महीने में मालूम हो गया । छत्तीसगढ़ को बदलने का काम भाजपा ने किया है। छत्तीसगढ़ में घर घर में बिजली चावल गैस चूल्हा पहुंचनी है और छत्तीसगढ़ में चुनाव में विजय निश्चित होगी छत्तीसगढ़ में यह कहने आया हूँ कि आपके लिए छत्तीसगढ़ जनता दरवाजा खोल कर बैठी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेश की सरकार आते ही आयुष्मान भारत योजना को बंद कर दी जनता को 500000 की लाभ मिलना था , सीबीआई के दरवाजे छ ग सरकार ने बंद कर दिये, क्यो ? किसानों के साथ धोखा हुआ है।धान खरीदी पर राहुल बाबा ने घोषणा तो कर दी है ।
शाह ने कहा “शराबबंदी की बात की थी,,वादा किया था, अभी तक यह वादा पूरा नही हुआ। करना नही है तो वादा कियो किये थे?”
अमित शाह ने कहा कि हमने तो किसी नेता का नाम नही बदले।अमित शाह ने कहा कि पश्चिम में नक्सल बाद बड़ा। “काँग्रेस आती है नक्सलवाद बढ़ता है और नक्सलवाद खात्मा होती है ,तो कांग्रेस जाती है,”
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल