छत्तीसगढ़ : रायपुर सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में गुरुवार को निर्वाचन कार्य में नियुक्त सुरक्षाबलों के डाक मतपत्रों के संबंध में नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि निर्वाचन कार्य में तैनात सुरक्षा बल, पुलिस और होमगार्ड के जवानों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना डाक मतपत्रों के नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुगम और सुरक्षित निर्वाचन के लिए हमारे सुरक्षा बल के जवान, पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात होते हैं, जिनके मताधिकार की रक्षा करने का दायित्व निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों का है। सुब्रत साहू ने कहा कि दूरस्थ तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहने वाले सुरक्षा बल के जवानों तक डाक मतपत्र की उपलब्धता, मतदान पश्चात संग्रहण करना नोडल अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा। इसी प्रकार कोटवारों तथा फॉरेस्ट गार्ड भी अपना मतदान कर सके इसके लिए डाक मतदान के नोडल अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा जवानों के डाक मतदान पर समन्वय के लिए अधिकारियों के प्रशिक्षण की यह अभिनव पहल देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में की गई। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस.भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वय समीर विश्नोई, पद्मिनी भोई साहू समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये अधिकारी अपने-अपने जिले में डाक मतपत्र वितरण, मतदान प्रशिक्षण तथा प्रशासन के साथ समन्वय का काम करेंगे। सभी जिलों में पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलट से मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म