बिरगांव में स्लैग क्रेसिंग फेक्टरी से,53 पेटी में भरी 477 लीटर, मध्यप्रदेश की गोवा ब्रांड शराब बरामद
HNS24 NEWS December 15, 2021 0 COMMENTSरायपुर : बिरगांव का मामला, सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13/12/2021 को गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर श्याम चौक उमिया मार्केट बिरगांव में रामस्लैगक्रेसिंग (अग्रसेनकटिंग) फेक्टरी में कुल 53 पेटियों में भरी 2650 नाग पाव गोवा व्हिस्की फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश की बरामद कर फेक्टरी संचालक रामावतार रात्रे पिता गणपत राम रात्रे उम्र 39 वर्ष निवासी जागेश्वर नगर वार्ड नं,36 बिरगांव गली न,2 थाना उरला रायपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)59(क)36 के तहत गिरफ्तार किया गया । प्रकरण को प्रकाश में लाने मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, सुप्रिया तिवारी,आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर ,मुख्य आरक्षक संतोष दुबे ,पुरषोत्तम साकार आरक्षक राधागिरीगोस्वामी,कमलेस्वरी देवांगन ,नागेश निषाद के साथ पुलिस थाना उरला रायपुर स्टाफ साथ रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय