November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर / 1 जून / विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र के मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत आज बिरगांव नगर निगम के डॉक्टर रामकृष्ण वार्ड व संत रविदास वार्ड में जाकर लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया व लोगों से को कोविड से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनने व लगातार हाथ धोने, सैनिटाइज करने व जब तक जरूरत ना हो भीड़-भाड़ में ना जाने की अपील की।

अग्रवाल ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि मोदी  की सरकार ने लोगों के नितांत आवश्यक समस्याओं को हल करने के लिए हर दिशा से प्रयास किया है। स्वच्छता अभियान, घर-घर शौचालय, हर घर मे नल, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना प्रारंभ कर एक ओर जहां आम आदमी के सामाजिक व जीवन स्तर को उठाने का प्रयास किया गया । दूसरी ओर कश्मीर से धारा 370 हटा कर, तीन तलाक की कुप्रथा को बंद कर व एनआरसी लागू करने की घोषणा कर व अयोध्या में विशाल राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर देश के आत्मसम्मान को भी बढ़ाने का काम किया है। केंद्र सरकार ने देश के आत्मसम्मान व सुरक्षा के साथ कोई समझौता नही किया। हमेशा कठोर कदम उठाये हैं। केंद्र सरकार ने प्रदेश के गरीब लोगों के लिए जो 5- 5 किलो राशन भेजा वह राशन छत्तीसगढ़ के गरीब जनता को मिला ही नहीं। राशन माफिया और सरकार में बैठे लोगों द्वारा बीच में ही गोलमाल कर दिया गया।

अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लबरा सरकार है। चुनाव जीतने के पहले छत्तीसगढ़ के जनता से जो-जो वादा करके वोट लिया था, आज उन वादों से एक-एक कर मुकर गई है। 25सौ में धान खरीदी का वादा कर मुकर गई। राजीव अन्याय योजना के तहत किसानों के राशि में एक-एक कर डकैती डाली जा रही है। एक-एक दाना धान खरीदी का वादा करने वाली सरकार किसानों के धान नहीं खरीद पा रही है। छत्तीसगढ़ का किसान आज की स्थिति में हजार, ग्यारह सौ रुपया में धान बेचने मजबूर है। शराब बंद करने की बात कह कर आप का वोट तो ले लिया पर शराब बंद करने के बजाए गली-गली में शराब बिकवा रही है। जब पूरा प्रदेश कोरोना से कराह रहा था लोग लॉकडाउन से परेशान थे तब सरकार उन्हें दवाई व राशन पहुंचाने के बजाय घर पहुंच शराब उपलब्ध करवा रही थी। घोषणा पत्र में संम्पत्ति कर माफ करने की घोषणा कर आपका वोट लिया था पर आज तक संपत्ति कर माफ हुआ क्या? आपके बिरगांव शहर की सारी योजनाएं फाइलों में बंद हो गई। विकास काम ठप हो गए यह सरकार पूरी तरह कंगाल हो गई है। 24 घंटे बिजली वाला यह प्रदेश अब बिजली की अघोषित कटौती झेल रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, महापौर अंबिका यदु, संतोष तिवारी, होरी लाल देवांगन, भागीरथी यादव, पवन साहू, ओम प्रकाश साहू, रुपेश तिवारी, सजल पंडित, टीका राम साहू, योगेश साहू, कोमल साहू, सहित कार्यकर्ता एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT