रायपुर : पुर्व अध्यक्ष लोकसभा युवा कांग्रेस दुर्ग एवं कांग्रेस नेता अय्युब खान ने जानकारी दी की केंद्र सरकार द्वारा किसानो के उपर काले कृषि क़ानून बिल लागू किये जाने के विरोध में दिल्ली के चारों सीमाव्रती सड़कों पर कड़ाके की ठंड पर भी विगत 2 माह से ज़्यादा दिनो से हज़ारों हज़ारों की संख्या में किसान रात दिन सड़कों पर तंबू लगा कर आंदोलनरत है माँग कर है की तीनो किसान विरोधी काले क़ानून हटाने और एम एस पी गारण्टी का क़ानून बनाने की माँग पर अड़े हुये !
दिल्ली में देश भर किसानो के साथ भी छत्तीसगढ़ के किसान भी दिल्ली पहुँच कर ग़ाज़ीपुर बाडर एवं सिंघु बाडर पर आंदोलन कर रहे है
इन किसानो के समर्थन के लिये कांग्रेस नेता अय्युब खान अपने युवा साथियों और लगभग 25 किसानो के साथ 21 जनवरी से दिल्ली पहुँच कर किसान आंदोलन को समर्थन देने ग़ाज़ीपुर बाडर पहुँचे और
धरना प्रदर्शन शामिल हुये सड़कमार्च भी कर रहे है
26 जनवारी को विशाल ट्रेक्टर रैली प्रस्तावित है जिसकी तैयारी भी कर रहे है
अय्युब खान ने कहा की ये काले क़ानून केंद्र सरकार जल्दी जल्दी में लागू कर दिया गया बिना किसानो से चर्चा किये हूये।
माँग करते है की इस क़ानून से अन्नदातो को फ़ायदा कम होगा है पुरा पुरा फ़ायदा पूँजीपतियों होगा खदय सामग्री पर मूल्य का नियंत्रण नही रह जाएगा ।
दिन बा दिन खदय सामग्री महँगी होती चले जाएगी
पेट्रोलियम पदार्थ की तरह जिस प्रकार कच्चे तेल विश्व में सस्ते होने के बाद भी निजी कम्पनी देश भर में पेट्रोल डीजल मंगाई बना कर रखे हुये है प्रति दिन इनके दरो में वृद्धि भी की जाती है
केंद्र सरकार अपनी हट अड़ियल रवैया को छोड़कर किसानो की माँग को निशर्त मान लेना चाहिये लंबे समय से आंदोलनरत अन्नदाता के आंदोलन ख़त्म करवा कर सभी को वापस अपने अपने प्रदेश और घरों के लिये रवाना करना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय