November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक लगाए जाने का सिलसिला जारी है। रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा अंतर्गत शिविर हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 1 शिविर लगाया जायेगा एवं उसमें रायपुर नगर पालिक निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारीगण जनसमस्या सुनकर उसका यथासंभव त्वरित निराकरण करने निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आज छटवें दिन जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु शिविर जोन 2 के वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड के त्रिमूर्ति नगर सामुदायिक भवन, जोन 4 के पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड के पेंषनबाडा सामुदायिक भवन, जोन 5 के पंडित वामनराव लाखे वार्ड के रामजानकी सामुदायिक भवन कुषालपुर, जोन 6 के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मठपुरैना पानी टंकी, जोन 7 के तात्यापारा वार्ड के बम्लेष्वरी माता मंदिर सामुदायिक भवन, जोन 8 के डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के अषोकनगर सामुदायिक भवन, जोन 9 के नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड के साहू समाज सामुदायिक भवन, जोन 10 के बाबू जगजीवन राम वार्ड के देवपुरी गुरूद्वारा में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत षिविर लगाया गया।
जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोती लाल साहू, सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, श्री सुन्दर लाल जोगी, श्री सतनाम सिंह पनाग, श्री रितेष त्रिपाठी, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, पार्षद श्रीमती सीमा विष्णु बारले, श्रीमती मंजू विरेन्द्र साहू, श्री रोहित साहू सहित संबंधित जोन कमिष्नरगण एवं कार्यपालन अभियंतागण शिविर में पहुंचे एवं रायपुर नगर पालिक निगम के विभिन्न विभागों सहित रायपुर जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के निर्देशानुसार लगाए जा रहे जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा के छटवें दिन नगर निगम के विभिन्न 8 वार्डो मेें लगाये गये शिविर में नागरिकों से कुल प्राप्त 2265 आवेदनों में से 1798 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया। शेष 467 मांगों के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं रायपुर ग्रामीण विधायक ने सभी नागरिकों से जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में आकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया है।
नगर निगम जोन 4 के पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के क्षेत्र के तहत सिमगा बस दुर्घटना स्मृति सामुदायिक भवन में लगाये गये जनसमस्या निराकरण पखवाडा षिविर में सफाई से संबंधित कोई भी जनषिकायत प्राप्त नहीं हुई। पार्षद व सभापति श्री प्रमोद दुबे ने आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा सहित षिविर स्थल में सभी विभागो के स्टाॅलों की व्यवस्था का अवलोकन किया। सभापति श्री प्रमोद दुबे ने टिकरापारा निवासी दिव्यांग बालक फुजल भारती को तत्काल समाज कल्याण विभाग से व्हील चेयर उपलब्ध करवायी। आज लगाये गये भिन्न 8 वार्डो के जनसमस्या निवारण पखवाडा षिविर में पहुंचे नागरिको को आवेदन करने के मिनटो बाद तत्काल राषन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड प्रदत्त करने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। महिलाओं ने बडी संख्या में श्रमकार्ड बनवाये जो उन्हें श्रम विभाग के स्टाल से तत्काल प्रदत्त कर दिये गये। इससे संबंधित हितग्राहियों ने त्वरित कार्यवाही कर प्रसन्नता व्यक्त कर शासन प्रषासन को धन्यवाद दिया।
आज के षिविर में 82 पात्र नागरिको को तत्काल राषन कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। आय प्रमाण पत्र 340 नागरिको को तत्काल बनाकर दिये गये। श्रम विभाग ने तत्काल 48 पात्रों को श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर प्रदत्त किये । 20 लोगो को आधार कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। षिविर में 281 लोगो को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। हितग्राहियों के कार्य तत्काल होने पर उनके चेहरे खिल उठे एवं उन्होने इस हेतु राज्य शासन, जिला प्रषासन, नगर निगम रायपुर को धन्यवाद दिया। वार्डो में पार्षदगण जोन अधिकारियों सहित लगातार स्टालों का अवलोकन कर कार्य हेतु पहुंची आमजनों की समस्याएं सुनते रहे एवं उनका त्वरित निदान करवाने कार्य किया ।
दिनांक 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 2 अगस्त को जोन 2 के शहीद हेमूकालाणी वार्ड के नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1 देवेन्द्र नगर, जोन 3 के गुरू गोविंद सिंह वार्ड के काली नगर में काली मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन, जोन 4 के डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड के वीरभद्र नगर सामुदायिक भवन, जोन 5 के भक्त माता कर्मा वार्ड के पवार समाज सामुदायिक भवन चंगोराभाठा, जोन 7 के शहीद चूडामणी नायक वार्ड के पार्षद कार्यालय रावण पट्टी के पास, जोन 9 के महर्षि वाल्मिकी वार्ड के वार्ड कार्यालय, जोन 10 के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड के सामुदायिक भवन नवरंग चैक बोरियाखुर्द में जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर लगाया जायेगा।
स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र शिविर में अपेक्षित होता है. साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियोंध्गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है. इससे स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT