November 23, 2024
  • 1:53 pm मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था : सीएम विष्णु देव साय
  • 1:37 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 9:17 am भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 9:12 am 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नई दिल्ली : यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने आत्म निर्भर भारत योजना के तहत चावल के कुल आवंटन का केवल ६.१९ प्रतिशत वितरित किया है, केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा.

केंद्र सरकार द्वारा आत्म निर्भर भारत योजना के तहत दिए गए चावल के वितरण पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए, केंद्रीय राज्य मंत्री दानवे इन्होने बताया की , “राज्य सरकार को राज्य में लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक काम करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार का केवल ६.१९ % खाद्यान्न का वितरण, कांग्रेस शासित सरकार की अक्षमता को दर्शाता है।”

केंद्रीय राज्य मंत्री दानवे इन्होने आगे कहा की, “चाहे सरकार किसी भी पक्ष की क्यों न हो, कोरोना जैसे कठिन परिस्थिति में राजनीती से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए. मैं छत्तीसगढ़ सरकार से ये अपील करता हु की खाद्य सुरक्षा सुनश्चित करने हेतु राज्य शासन पूरी कटिबद्धता के साथ काम करे. और इस प्रक्रिया में केंद्र सरकार नागरिको के सुविधा के लिए राज्य शासन को हर संभव सहायता करेगी, ये मैं राज्य सरकार को आश्वस्त करता हु.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना संकट के इस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था को
सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था ।
इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया है । आत्मानिर्भर भारत
पैकेज के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने छत्तीेसगढ़ राज्य को खाद्यान्न का 2 माह का कुल
आबंटन 20,077 मीट्रिक टन किया था। हलाकि राज्य सरकार ने 2 माह में केवल 1244 मीट्रिक टन का वितरण किया, जो कि 6.19% है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT