छत्तीसगढ़ : रायपुर 29.12.18 ,रायपुर प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई में 29 दिसम्बर को स्थानीय गास मेमोरियल मैदान मे पहला मैच हरिभूमि+inh एवं क्लीपर 28 के बीच खेला गया। क्लीपर 28 ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। हरिभूमि+inh के विराज ने चार चौके एवं 38 रनों का योगदान देकर क्लीपर 28 को 81 रनो का लक्ष्य दिया। क्लीपर 28 ने जीत का लक्ष्य छटवें ओवर में ही प्राप्त कर लिया। क्लीपर 28 के कुणाल ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट मड़ई के दुसरे चरण मे दबंग दुनिया एवं फोटो जर्नलिस्ट के बीच खेला जाना था लेकिन दबंग दुनिया टीम में बहारी खिलाड़ियों को शामिल करने पर टीम को खेल से बहार कर दिया गया। जिससे फोटो जर्नलिस्ट टीम को आगे बढ़ने का मौका मिला।
कल दिनांक 30.12.18 प्रातः 07:30 बजे नेशनल 11(मार्केटिंग) एवं hccn(अभी तक) तथा 08:30 बजे संयुक्त इलेक्ट्रानिक्स एवं आज का आलाप के बीच मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, खेल प्रभारी आसिफ इकबाल, विजय मिश्रा, पी रामाराव नायडू, जावेद खान सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
सभी टीमों से आग्रह है कि उनकी टीम मे जो खिलाड़ी प्रेस क्लब के सदस्य नहीं है उनका *प्रेस परिचय पत्र* अनिवार्य रूप से लेकर आए। मैच शुरू होने के पहले परिचय पत्र खेल प्रभारी को उपलब्ध करा दें। तथा टीम को एक नया विक्की टेनिस बॉल लाना अनिवार्य है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल