कांग्रेस अपने काले कारनामे याद रखे न रखे जनता को सब याद है – साव
HNS24 NEWS September 1, 2023 0 COMMENTSरायपुर| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी बुकलेट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश में पारदर्शी, समावेशी और लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की लगभग सभी संभावनाओं को पलीता लगाने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जारी किया गया .
कथित काला चिट्ठा,वैश्विक टुकड़े- टुकड़े गैंग के भारत विरोधी एजेंडे का थोथा, बकवासपूर्ण और देश को बदनाम करने वाला दस्तावेज है. उदीयमान भारत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के इस अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र का माकूल जवाब देश की समझदार जनता आने वाले चुनाव में देगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भारत के सबसे पुराने राजनैतिक दल होने का खम ठोकने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ मोदी विरोध के नाम पर देश को और कितना नीचा दिखाएगी, यह समझ से परे है. छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार किस तरह के क्रूर और निम्न हथकंडे अपना रही है,
हमारे YouTube channel ko subscribe jarur Karen please
इस बात को एक एक छत्तीसगढ़िया बखूबी देख रहा है और समझ भी रहा है. जिस कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पहले दिन से ही पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसिर्स को पुलिसिया दमन का शिकार बनाया, पत्रकारों के घरों पर बुलडोजर चलाये, उसका अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देना निरा हास्यास्पद है. कितने अचरज की बात है कि जिस कांग्रेस का पूरा सरकारी अमला और पूरा पार्टी संगठन पिछले पांच साल से प्रादेशिक और राष्ट्रीय मीडिया में कार्यरत पत्रकारों को लगातार इस बात के लिए डराते धमकाते रहे कि वो सरकार के काले कारनामों को उजागर करने की हिम्मत न करें, वो कोरे जुमले उछाल कर सिर्फ भोली भाली जनता की आँखों में धूल झोंक रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 लगाकर जम्मू कश्मीर के अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्ध और सिखों का न केवल जीवन नारकीय बनाया, बल्कि अति दलित कहलाने वाले शरणार्थी वाल्मीकि समुदाय को सभी संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा, वो कांग्रेस किस मुँह से धारा 370 का बचाव कर रही है. अगर कांग्रेस में ज़रा भी नैतिक साहस है तो वो धारा 370 की बहाली को अपने घोषणापत्र में शामिल कर चुनाव मैदान मे उतरे, कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों की जनता उन्हें इस दुस्साहस का समुचित जवाब देगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस तरह यूपीए के दस साल के शासनकाल को इतिहास के सबसे बड़े घोटालों और कुशासन के लिए याद किया जाता है, ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के पिछले पांच साल के शासनकाल को पुलिसिया दमन, माफियाराज, सुनियोजित धर्मांतरण, संगठित लूट, घोटालों और कुशासन के लिए याद किया जायेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया. राज्य का विकास किया. भाजपा के 15 साल के शासन में छत्तीसगढ़ विकास का मॉडल बना तो कांग्रेस के प्रथम 3 साल में छत्तीसगढ़ तानाशाही के बोझ तले दबा था. जनता ने छत्तीसगढ़ के पहले चुनाव में ही कांग्रेस को नकार दिया। इसके बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ को वह सब कुछ दिया, जिसके उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता में रहते हुए भाजपा पर आरोप लगा रही है जबकि उसे जनता को अपने कर्मों का हिसाब देने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे वह सामने रखकर वोट मांग सके। इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार पर उंगली उठाने की जो कोशिश कर रही है उससे चार उंगलियां कांग्रेस की तरफ ही उठ रही हैं। भाजपा की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों को आवास देती है, भूपेश सरकार लाखों गरीब परिवार का घर छीन लेती है। मोदी सरकार जनता के लिए अनाज भेजती है, कांग्रेस हजम कर लेती है। मोदी सरकार जनता के लिए धन भेजती है, उससे कांग्रेस का गुजारा चल रहा है। यह छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार की भरपूर उदारता मिल रही है लेकिन कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों की वजह से छत्तीसगढ़ का विकास अवरुद्ध हो गया है।