जोन 08 में पानी की किल्लत .. महापौर ने कहा रिपोर्टर हो आपके पास डिस्प्ले नम्बर होगा..
HNS24 NEWS November 21, 2019 0 COMMENTSरायपुर : आज भी जोन 08 में पानी की समस्या बनी हुई है, कबीरनगर में कल से पानी के लिए लोग त्राहि त्राहि हो रहे हैं।नगरनिगम जोन 08 को रिपोर्टर के द्वारा कॉल के माध्यम से जानकारी दी गई ,तो बताया गया कि जल्द भेज रहे है, और अभी तक टैंकर नहीं पहुंचाई गई है।
संबंधित पार्षद को कॉल किया गया तो बताया कि कॉल कर दिया हूं टैंकर को , नई मोटर लगेगी इसलिए नल बन्द किया गया है, टैंकर में पानी भरने के बाद भेजवाता हूं , सभी तरफ नल बन्द है।
महापौर प्रमोद दुबे ने कहा..महापौर प्रमोद दुबे को कॉल रिपोर्टर द्वारा कॉल पर जानकारी दी गई कि कबीरनगर में पानी की समस्या कल से बनी हुई है, नल पाईप 3-4 महीने से फटी हुई है, पानी भाग रहा है.. लोग परेशान है , जिस पर महापौर ने कहा कि आप रिपोर्टर हो न, आपको पता होना चाहिए कि जोंन 08 के लिए मोबाईल नंबर डिस्प्ले की गई है वहा कॉल करना चाहिए । नई मोटर लगनी है और आज शाम को मोटर लगेगी। टैंकर को कॉल कर लो नम्बर आप रिपोर्टर के पास होगा।पानी की समस्या को लेकर जोन 08 के लिए डिस्प्ले की गई है..सारे रिपोर्टर न्यूज ,पोटल में दी गई है ।
डिस्प्ले मोबाईल नम्बर 7000340455 पर कॉल किया तो बोले कि भेज रहा हूं ,एक घंटे में पानी टैंकर भेज रहा हूं, जबकि अभी तक नहीं पहुंची टैंकर। सुबह ही कॉल कििया गया है।
हम बता दें कि कल से जोन 08कबीरनगर में पानी की किल्लत है अटल निवास में गरीब परिवार निवास करते हैं,जहां 3-4 महीने से नल पाईप फूटी हुई है और अभी तक नहीं बनाई गई है नगरनिगम विभाग द्वारा।स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं स्कूल को। लोग आटो, रिक्शा, सायकल से पानी ढों रहे हैं , एडोस पड़ोस से लोग पानी पीने के लिए मांग थे है,लेकिन अभी तक पानी की टैंकर नहीं पहुंची है। कल से बनी हुई है पानी की समस्या।
नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को दावा किया है कि 30वार्डो में जहां भी पानी की जरूरत होगी तो तुरंत टैंकर भेजे जाएंगे । इसके लिए जोन आठ के अफसरों की मोबाईल नम्बर जारी की गई है । लोगो ने कल शाम कोउन नम्बर में कॉल की पर कोई रिस्पॉन्स नहीं । आज सुबह से लोग कॉल कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा आज टैंकर भेजने की बात कही गई पर अभी तक नहीं पहुंची टैंकर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म