अजीत जोगी, सुप्रीमो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रस्तावित विधानसभा-चित्रकूट दौरा प्रोग्राम
HNS24 NEWS October 17, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 17.10.2019 गुरुवार12:00 बजे रोडशो एवं जनसंपर्क स्थान-कोडेनार (बस्तानर ब्लॉक), विधानसभा-चित्रकूट, जिला-बस्तर। प्रभारी- कमलेश ठाकुर 9479250500, सूक्लू मंडावी 626023460; पर्यवेक्षक-सकनी चंद्रय्या 9406004601
दिनांक 18.10.2019 शुक्रवार
12:00 बजे आमसभा स्थान डिलमिली (दरभा ब्लॉक), विधानसभा-चित्रकूट, जिला-बस्तर। प्रभारी- पंडु मरकाम , लकी यादव 7647830013; पर्यवेक्षक- संतोष गुप्ता 9424154537
2:00 बजे आमसभा स्थान रायकोट (तोकापाल ब्लॉक), विधानसभा-चित्रकूट, जिला-बस्तर। प्रभारी- कमलेश ठाकुर 9479250500, सूक्लू मंडावी 626023460; पर्यवेक्षक- मालिक राम डहरिया 7000595508
दिनांक 19.10.2019 शनिवार
1:00 बजे आमसभा स्थान-बस्तानार (बस्तानर ब्लॉक), विधानसभा-चित्रकूट, जिला-बस्तर। प्रभारी- शिशुपाल पोयाम, मुन्ना मंडावी 7587132074, बुधराम पोयाम; पर्यवेक्षक- नरेंद्र नेताम 9425596125
(१) माइक स्टेज रैम्प टेंट साज-सज्जा और जेनरेटर (प्रभारी- टंकेश्वर भारद्वाज/ कमलेश ठाकुर) तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम (प्रभारी- लिब्रु राम कश्यप) की व्यवस्था निर्धारित समय और स्थल पर केंद्रीय कार्यालय द्वारा की जाएगी।
(२) आमसभा प्रभारी और पर्यवेक्षक को संयुक्त रूप से प्रति कार्यक्रम ₹50000 ब्लॉक के मतदान केंद्रों से कार्यकर्ताओं/ जनता को कार्यक्रम स्थल में लाने के लिए वाहन (पिकअप) व्यवस्था हेतु पृथक से सभा के दो दिन पूर्व केंद्रीय कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
(३) मंच का संचालन आमसभा प्रभारी करेंगे।
(४) मंच पर केवल ब्लॉक के स्थानीय कार्यकर्ता ही उपस्थित रहेंगे।
(५) मंच पर पहुँचने के बाद अजीत जोगी का स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत उपरांत सीधे उद्बोधन किया जाएगा। जो वक्ता भाषण देना चाहते हैं, वे जोगी के मंच पर पहुँचने के पहले बोल सकते हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म