November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

जगदलपुर । नगरनार के निजीकरण किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद एनएमडीसी द्वारा निर्मित नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण का विरोध केंद्र में क़ाबिज़ दल के लोगों के अतिरिक्त अन्य राजनैतिक दल व सामान्य जनता भी कर रही है। बस्तर अंचल में स्थापित एनएमडीसी द्वारा नगरनार इस्पात संयंत्र बस्तर के शिक्षित प्रशिक्षित युवाओं के साथ ही अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजग़ार का एक बड़ा अवसर देगी, लेकिन अचानक केंद्र सरकार द्वारा इसके निजिकरण का प्रस्ताव लताने के बाद क्षेत्र के लोगों में इस निर्णय के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनजंय सिंह परिहार के पास बस्तर ने नेताओं द्वारा इस समस्या से अवगत कराया गया, और उनसे निवेदन किया गया कि स्थानीय कामगारों और युवाओं के उज्जवल भविष्य में बाधा बनकर उभरने वाली निजीकरण के निर्णय के ख़िलाफ़ सरकार का पुरज़ोर विरोध करते हुए इस निर्णय को पलटने लरा विवश क़र्जन ही एकमात्र बस्तर के हित में है।

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनजंय सिंह परिहार द्वारा बस्तर की जनसमस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने आगामी दिसंबर माह में बस्तर के नगरनार प्लांट के निजीकरण के विरोध हेतु बस्तर आने की बात कही है। इस कारण बस्तर में संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों हेतु प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे जी तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहें। प्रवास के दौरान वे कांकेर, कोंडागांव व जगदलपुर के शिवसैनिकों से मिले तथा आगामी माह में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारी में जुटने का उन्होंने शिवसैनिकों को निर्देश दिया है।

प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे के साथ रायपुर ज़िला अध्यक्ष शशांक देशमुख, दुर्ग जिला महासचिव जवाहर सिंह, कांकेर संगठन मंत्री सुभाष विश्वा व अन्य कार्यकर्ता साथ रहें। कांकेर, कोंडागांव व जगदलपुर में भव्यता के साथ प्रवास पर आये संगठन महामंत्री का शिवसैनिकों द्वारा स्वागत किया गया और उनके आगमन पर क्षेत्र के सभी शिवसैनिक बैठक पर उपस्थित रहें।

ग्रामीण क्षेत्रों के नेताओं से किया मुलाक़ात

युवासेना प्रदेश सचिव अरूण पाण्डेय, कामगार सेना के प्रदेश सचिव ओंकार नाथ द्विवेदी, ओमप्रकाश सिंह, देवेंद्र शर्मा, गोविंद बघेल, चंचलमल जैन व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संगठन महामंत्री व प्रवास पर आए अन्य पदाधिकारियों ने बस्तर के वरिष्ठ शिवसैनिक व संभाग अध्यक्ष सरगिम क़वासी से उनके निवास पर मुलाक़ात किया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के शिवसैनिक भी उपस्थित रहें व अपने बीच प्रदेश संगठन महामंत्री को पाकर उत्साहित दिखें। इस दौरान सरगिम क़वासी ने कहा कि बस्तर की क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर आरंभ से ही शिवसेना मुखर होकर आवाज़ उठाती रही है, और इस बार इस्पात संयंत्र का निजीकरण करने का निर्णय करके बस्तर के आदिवासी युवाओं और कामगारों के साथ केंद्र सरकार द्वारा सीधे किये जा रहे अन्यायके विरोध में वे हजारों ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

संगठन महामंत्री राजेश ठावरे के प्रवास के दौरान शिवसेना के युवा इकाई युवासेना के प्रदेश सचिव व बस्तर के स्थानीय शिवसैनिक अरुण पाण्डेय् को प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम के लिए प्रभारी घोषित किया गया है और उन्हें बस्तर में होने वाले कार्यक्रम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का वे निर्वहन करेंगे व प्रदेश अध्यक्ष के बस्तर आगमन और नगरनार के निजीकरण के विरोध में शिवसेना द्वारा विरोध दर्ज़ कराने के दौरान सम्पूर्ण शक्ति का संकलन करेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT