- थाना बसंतपुर व साइबर सेल राजनांदगांव पुलिस की सयुक्त कार्यवाही ।
- पुलिस द्वारा चोरी गये मोटर सायकल एक्टिवा को आरोपी से बरामद कर जेल भेजा गया।
- आरोपी द्वारा चोरी किए मोटर सायकल का नंबर प्लेट को बदलकर करता था उपयोग उपयोग।
- नाम का आरोपी – इलेश कुमार कामडी पिता स्व0 द्वारिका प्रसाद कामडी उम्र 31 साल निवासी नया ढाबा पुलिस चौकी चिखली, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।
- थाना बसंतपुर : राजनांदगांव : थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि इस प्रकार है कि दिनेश कुुमार पटेल पिता रवि पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम भटगुना, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.11.2024 को यह अपने मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक सी0जी0/08/ए0यू0/5332 से अपने मित्र से मिलने राजनांदगांव आया हुआ था तथा अपने मोटर सायकल को करीबन 11ः00 बजे उर्जा पार्क के पास रोड किनारे खडी कर अपने दोस्त शेखर यादव के साथ उर्जा पार्क में घूमने गया । करीब 01 घंटा बाद वापस आकर देखा तो इसका मोटर सायकल नही था। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामला पंजीबद्व होने के बाद से मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर व साइबर सेल प्रभारी विनय परमार के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल एक्टिवा के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा था। कि विवेचना के दौरान मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुआ है कि जनता भोजनालय में काम करने वाल मजदूर मोटर सायकल एक्टिवा को चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदल कर उपयोग कर रहा है। कि सूचना पर मौके पर पहुॅचकर संदेही ईलेश कामडी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक सी0जी0/08/ए0यू0/5332 को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के समक्ष पेश किया गया जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक साइबर सेल विनय परमार, सउनि. गोवर्धन देशमुख, आरक्षक अविनाश झा ,अवध साहू , मनोज खुटे ,प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट : सीएम विष्णुदेव साय
- मोटर सायकल एक्टिवा चोर गिरफ्तार : थाना बसंतपुर
- बसंतपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
- सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे : सुरेंद्र वर्मा
- सांसद बृजमोहन के बेटे आदित्य के विवाह समारोह में देशभर से शामिल हुई प्रमुख हस्तियां