January 24, 2025
  • 6:36 pm छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए बिछाया रेड कारपेट : सीएम विष्णुदेव साय
  • 6:32 pm मोटर सायकल एक्टिवा चोर गिरफ्तार : थाना बसंतपुर
  • 5:28 pm बसंतपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को 4 घंटे के अंदर  किया गिरफ्तार
  • 2:25 pm सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे : सुरेंद्र वर्मा 
  • 2:14 pm सांसद बृजमोहन के बेटे आदित्य के विवाह समारोह में देशभर से शामिल हुई प्रमुख हस्तियां

राजनांदगांव : घटना का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थिया मीनू साहू पति मनोज साहू उम्र 22 साल निवासी कुआ चौक नंदई थाना बसंतपुर की रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.01.25 के रात्रि लगभग 09ः30 बजे इसके पति मनोज साहू के मोबाईल में फोन आया और वह मोबाईल में बात करते हुए नंदई कुंआ चौक तरफ गया। लगभग 10ः00 बजे रात्रि इसे सूचना मिला कि मोनू यादव इसके पति को जान से मारने की नियत से गला के नीचे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला किया है, जिससे वह लहूलुहान हो गया है, जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 109 भारतीय न्याय संहित के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्व होने के बाद से मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी मोनू यादव पिता देवी लाल यादव निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर का घटना कारित कर फरार हो गया था, जिसे मुखबीर के सूचना के आधार पर महज 04 घंटे भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपी से घटना प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया, माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।
आरोपी थाना बसंतपुर का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 132/18 धारा 294, 506, 323, 34 अपराध क्रमांक 217/18 धारा 294,323, 506 अपराध क्रमांक 216/18 धारा 457,380 दर्ज है ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, प्र0आर0 राजेश परिहार आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT