चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस के समर्पित युवा नेता सोलंकी ने सदर बाजार वार्ड 44 से की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क
HNS24 NEWS January 20, 2025 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रदेश प्रतिनिधि, युवा नेता सद्दाम सोलंकी 21 सालों से कांग्रेस पार्टी से लगातार जुड़े हुए हैं,एक समर्पित युवा नेता कहलाते हैं।पार्टी के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है, लगातार पार्टी में सेवा देते रहे हैं। आज पार्टी की बैठक राजीव भवन में थी। सद्दाम सोलंकी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और अपनी दावेदारी पेश की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास, पूर्व सांसद फूलोदेवी नेताम व अन्य सभी नेताओं से मुलाकात की।
चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस के समर्पित युवा नेता सोलंकी ने सदर बाजार वार्ड 44 से की दावेदारी, शुरू कर दिया जनसंपर्क
क्षेत्र की जनता का कहना है कि स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड से प्रबल दावेदार के रूप में उभरते युवा सद्दाम सोलंकी हैं। जो कि उनका सरल स्वच्छ साफ छवि के नेता भी कहलात हैं। लंबे समय से समर्पित युवा नेता को कांग्रेस पार्टी का आशीर्वाद के लायक मेहनती और परिश्रमी नेता हैं।
-
सद्दाम सोलंकी का कहना है कि मेरे परिवार की छवि और पार्टी की सेवा को देखते हुए पूरा भरोसा है कि सदर बाजार वार्ड 44 की जनता मुझे अपना प्यार और स्नेह और विश्वास प्रदान करेगी। जनता मुझे एक मौका देगी तो मैं पूरी लगन से सेवा करूंगा जनता के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा। मैं एक नेता की तरह नहीं बल्कि मैं जनता की एक सेवक के रूप में सेवा करूंगा।
- वार्ड वासियों का क्या राय है
सदर बाजार स्वामी विवेकानंद 44 वार्ड में खड़ा रहेगा मोहल्ले के युवा और बुजुर्ग चाहते है कि सद्दाम सोलंकी को सदर बाजार वार्ड से टिकिट मिलती हैं तो युवकों, बुजुर्गों, और महिलाओं में इनकी अच्छी खाशी पैठ है। सदर बाजार 44 के युवा भी चाहते है कि सद्दाम सोलंकी ही पार्षद पद का प्रत्याशी हो जो सुख दुख और मोहल्ले के विकास के लिए सदा तत्पर रहे ।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर हैं। : राज्यपाल
- सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में हम बढ़ रहे आगे : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- USA : अमेरिका और कनाडा ने दिया झटका, लेकिन सऊदी से आई भारतीयों के लिए खुशखबरी, बदले गए काम के नियम
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सभी सम्मानित अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई और शुभकामनाएं