b.Ed सहायक शिक्षकों ने पुलिस पर मार पीट का लगाया आरोप, पहुंची शिकायत करने राज्य महिला आयोग
HNS24 NEWS January 20, 2025 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीएड डिग्री धारी सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं,उनकी एक सूत्रीय मांग अपनी नौकरी की वापसी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है.किसी भी विभाग में समायोजित होने के लिए तैयार हैं. नौकरी की मांग को लेकर सहायक शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
बीते रविवार की रात को तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव के पास b.Ed सहायक शिक्षकों एवं पलकों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस और सहायक शिक्षकों के बीच जमकर धक्का मुक्की, झूमाझटकी और मारपीट हो गई. महिला सहायक शिक्षकों ने आरोप लगाए कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. और सहायक शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि कईयों को पुलिस ने मारा , चोंट आई है, सहायक शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए आज राज्य महिला आयोग भी पहुंचे पुलिस की शिकायत की.
महिला सहायक शिक्षकों ने आरोप लगाए कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है. शिक्षकों के मुताबिक रात को उन्हें बिना किसी लेडी कॉन्सटेबल की मदद के पुलिस ने उनको हटाया गया. पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का मुक्की मारपीट की,यही नहीं नशे की हालत में दुर्व्यवहार भी किया. प्रदर्शनकरियों ने कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है. सहायक शिक्षकों और पुलिस की धक्कामुक्की में कुछ सहायक शिक्षिकाएं बेहोश भी हो गई थी.
मामले पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं और भाजपा सरकार पर बर्बरता करने का आरोप लगाते हुए कहा इस सरकार ने सारे हदें पार कर दी है,आखिर सरकार उन शिक्षकों से बैठकर बात क्यों करना नहीं चाहती है,क्यों बात करने को तैयार नहीं हैं, शिक्षाको गुमराह करने के लिए कमेटी बनाई है,आखिर कमेटी से एक निर्णय क्यों नहीं आया अभी तक , अभी तक कमेटी की एक बैठक भी क्यों नहीं हुई, लगातार सहायक शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है.
वही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बर्खास्त सहायक शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया , कहा कि वो नहीं चाहते कि सहायक शिक्षकों की नौकरी जाए.लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ आरपीएफ राजनांदगांव ने की कार्यवाही
- थाना प्रभारी एमन साहू : बसंतपुर का आदतन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में
- राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में प्रेक्षकों की बैठक आयोजित
- नक्सली मारे जा रहे है ,लाखों करोड़ों का निवेश आ रहा है,रोजगार मिलने लगा है। छत्तीसगढ़ में विकास का नया सूरज निकला है:केदारनाथ गुप्ता
- बसंतपुर जिला राजनांदगांव का मामला : आरोपी के कब्जे से 100 नग देसी शराब जप्त