January 16, 2025
  • 11:57 pm ःः प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15.01.2025 जिला राजनांदगांव:ः 👉🏿 बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही । 👉🏿 वर्ष 2018 – 2019 से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी 👉🏿 रायपुर शहर से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार। 👉🏿 थाना बसंतपुर पुलिस ने अलग-अलग 10 मामले के 02 स्थायी वारंटियों एवं अलग-अलग 04 मामले के 02 गिरफ्तारी वारंटी को भेजा जेल  नाम वारंटी – 1. रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव। 2 विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव । 3 हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। –00– पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमान दीपक कुमार झॉ, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे, स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर। माननीय न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19, 1349/19, 1682/19, 2621/19, 466/21 , 1694/21, 542/21, 2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 09 मामले स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 337/20, 2514/23, 2513/23 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकडा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूनम कुलदीप एवं राजश्री मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
  • 11:51 pm आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 23/2025 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्व
  • 11:47 pm आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया
  • 10:47 pm ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में असफल डिप्टी सीएम अरुण साव इस्तीफा दे : सुरेंद्र वर्मा 
  • 10:42 pm बूथ,मंडल जिलाध्यक्ष का समय से चुनाव ,रिकॉर्ड तोड़ सदस्यता अब होगा 17 को प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा:खूबचंद पारख

रायपुर, 02 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर के रूप में सेवा दे रही छत्तीसगढ़ की बेटी वीणा साहू और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित बस्तर संभाग के फरसगांव के आदित्य सिंह के भारतीय सेना में जाने के जज्बे की सराहना की है। ये दोनों युवा साधारण परिवार से हैं, साधारण पृष्ठभूमि के इन युवाओं ने देश की सेवा और भारतीय सेना में शामिल होने के अपने जुनून और जज्बे के चलते यह मुकाम हासिल किया है। वीणा साहू बालोद जिले के जमरूवा गांव के किसान चेतन साहू की बेटी हैं। वीणा साहू का सपना मिलिट्री में जाने का था, जो उन्होंने अपने लगन और मेहनत से पूरा कर दिखाया। आदित्य सिंह के पिता जयप्रकाश सिंह जनरल स्टोर चलाते हैं। आदित्य के पिता एयरफोर्स में जाना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। उनका यह सपना उनके बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से साकार कर दिखाया है।

मुख्यमंत्री साय ने वीणा साहू से फोन पर बात कर उन्हें उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया। वीणा साहू छुट्टियों में अपने घर आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां हमारा स्वाभिमान है, छत्तीसगढ़ की शान हैं। उन्होंने वीणा साहू से कहा कि आपने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है, छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है। आपकी यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। वीणा साहू ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर बनकर हम उन लोगों की सेवा कर रहे हैं, जो देश की सेवा करते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने आदित्य सिंह की इस उपलब्धि के लिए उनके पिता से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्य की यह सफलता पूरे प्रदेश के लिए गर्वित करने वाला पल है, आदित्य को भी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने आदित्य के पिता से कहा कि आदित्य की पढ़ाई की चिंता न करें, जो भी जरूरी होगा सहयोग करेंगे। आदित्य ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा देश और प्रदेश की सेवा में सदैव तत्पर हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT