मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा
HNS24 NEWS November 20, 2024 0 COMMENTSरायपुर, 20 नवम्बर 2024/स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज स्वास्थ्य भवन नवा रायपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा की है। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के विभागीय प्रमुखों एवं सभी अधिकारियों को बेहतर कार्य करने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा , स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सीजीएमएससी एवं खाद्य एवं औषधि विभाग से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जनहित से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा है और इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, विशेष सचिव खाद्य एवं औषधि विभाग चंदन कुमार, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सुश्री प्रियंका शुक्ला , एमडी एनएचएम विजय दयाराम के एवं संचालक सीजीएमएससी पद्मिनी भोई समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर अस्त्र-शस्त्र थाने में जमा करने के लिए आदेश पारित
- प्रदेश भर के सभी जिलों में चल रही आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाये
- निगम मुख्यालय में डिजिटल साक्षरता पर आधारित कार्यशाला में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को डिजीटल पेमेंट फ्राड,वाइरस, साइबर बुलिंग आदि से बचने इंटरनेट के उपयोग हेतु सावधानियां बतलाई
- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का माना विमानतल में आत्मीय स्वागत
- उपचुनाव में 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे.