November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु समस्त 11 लोकसभा क्षेत्र में मतगणना के एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस की उन्होंने बताया कि 33 जिला मुख्यालयों में मतगणना कल 8 बजे सुबह से शुरू होगी,, राज्य में मतगणना हेतु 94 मतगणना हाल किया गया है जिसमें वी स .क्षेत्र रामानुजगंज समरी कोंडागांव केशकाल में दो दो को छोड़कर से सभी शशि विधानसभा क्षेत्र में मत करना एक-एक हाल की गई जाएगी,,, 90 विधानसभा क्षेत्र की गणना हेतु 11 लिटरिंग अधिकारी 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी और 4362गणना करने तथा 1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है,, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि मतगणना केदो में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां प्रत्येक स्तर में पहचान पत्र की जांच उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा,,, मतगणना एवं समीकरण की समस्त भीम की वीडियोग्राफी की जावेगी किसी भी गणनत भी करता को हाल में अपने मेज से अन्य मेज पर जाने की अनुमति नहीं होगी,अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता मंत्र कागज और पेंसिल लेकर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे स्ट्रांग रूम को निर्धारित समय पर प्रेक्षक RO /ARO अभ्यर्थी अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाएगा, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के रोल बार परिणाम की जानकारी दी जाएगी भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है,,,https:/results.eci.gov.in एवं Voter Helpline App के मध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।

  • *निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता शुरू,*
  • *मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मीडिया को संबोधित,*
  • राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए 94 मतगणना हॉल बुक किए हैं,
  • मतगणना केंद्रों का संपूर्ण जानकारी अभी अभ्यर्थियों को दे दी गई है,
  • कुल 476 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं,
  • 4362 गणना कर्मी और 1671
  • हर हाल में 14 मेज लगाए गए हैं,
  • 12 से 24 राउंड तक मतगणना सतत चलेगी,
  • *कल 8 बजे रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना होगी,*
  • *सुबह 8.20 से ईवीएम की गणना हो जायेगी शुरू,*
  • डाल मत पत्र के 10-11 मेज,
  • प्रत्येक मेज पर 500 से अधिक डाकमत पत्र की गणना नही होगी,
  • मतगणना प्रारंभ किए गए नियत समय से एक घंटे पूर्व मतगणना केंद्र पहुंचना होगा,
  • *3 स्तर पर होगा सुरक्षा बल तैनात,*
  • 100 मीटर तक पैदल चलने पर मतगणना केंद्र पहुंच पाएंगे,
  • निर्धारित प्रवेश द्वारा से ही एंट्री ले सके इसके लिए कलर वाले आईडी बनाए गए हैं,
  • प्रत्येक मतगणना पर मीडिया सेंटर बना कर वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है,
  • किसी भी प्रकार के स्टेटिक कैमरा को ले जाने में प्रतिबंध,
  • काउंटिंग हॉल के अंदर निर्वाचन आयोग के प्राधिकृत लोगो को ही प्रवेश की रहेगी अनुमति,
  • 42 काउंटिंग आब्जर्वर की 11 लोग सभा क्षेत्रों में नियुक्ति की गई है,
  • *मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी,*
  • पूरे प्रक्रिया की सीसीटीवी से रखी जायेगी निगरानी,
  • अभ्यर्थियों को केवल कागज और पेंसिल के साथ प्रवेश की अनुमति,
  • *धारा 128 के तहत वोट सेक्रेसी की दिलाई जाती है शपथ,*
  • कूलर, शीतल पेयजल, खाने की व्यस्था की जाएगी,
  • *राज्य के मुख्य क्षेत्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिजल्ट ट्रेंड्स को दिखाए जायेंगे,*
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT