झिरमघाटी नक्सली हमले का आज तक न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्य रहा है l कांग्रेस सरकार में उम्मीद थी सच सामने आयेगा l राजनीति करण हो गया l हम जैसे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए l सच के सामना करने में असफल है कांग्रेस नेता l झिरमघाटी का राजनीतिक रोटी सेकंने का काम किया l पूर्व मुख्यमंत्री सबूत जेब में लेकर घूम रहे है मैं निवेदन करता हूँ उसे तत्काल सार्वजनिक करे ताकि हम सभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके l इस पर कांग्रेस राजनीति करण बंद करे l छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के लोगो पर विश्वास करना बंद कर देंगे l छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन मोदी एवं विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर शांति वार्ता के लिए आगे बढ़ रही है l नक्सली हमले के षड्यंत्रकारी बेनकाब होंगे l झिरमघाटी नक्सली हमले में घायल रहे बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर
HNS24 NEWS May 24, 2024 0 COMMENTSरायपुर :झिरमघाटी नक्सली हमले का आज तक न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्य रहा है l कांग्रेस सरकार में उम्मीद थी सच सामने आयेगा l राजनीति करण हो गया l हम जैसे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए l सच के सामना करने में असफल है कांग्रेस नेता l झिरमघाटी का राजनीतिक रोटी सेकंने का काम किया l पूर्व मुख्यमंत्री सबूत जेब में लेकर घूम रहे है मैं निवेदन करता हूँ उसे तत्काल सार्वजनिक करे ताकि हम सभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके l इस पर कांग्रेस राजनीति करण बंद करे l छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के लोगो पर विश्वास करना बंद कर देंगे l छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन मोदी एवं विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर शांति वार्ता के लिए आगे बढ़ रही है l नक्सली हमले के षड्यंत्रकारी बेनकाब होंगे l झिरमघाटी नक्सली हमले में घायल रहे बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर l
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी: किसानों का जीवन बदल रहा
- मुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ़ बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका दुग्गा की माता जी से फोन पर की बात
- बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
- देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक
- बस्तर में बदल रहे हालात, नियद नेल्ला नार से अंदरूनी क्षेत्रों में हो रहा तेजी से विकास : अरुण साव