रायपुर पश्चिम की जनता मूणत से करती है प्रेम, उनके ही परिश्रम से मिली 57 हज़ार की लीड: बृजमोहन
HNS24 NEWS June 16, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक16/06/2019 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता ने विधानसभा चुनाव में कि अपनी गलती को लोकसभा चुनाव में सुधार लिया है। रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी का प्रचंड मतों से जीतना यह प्रमाणित करता है। इस लोकसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम विधानसभा से मिली 57 हजार की लीड भी इस क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत के अथक परिश्रम का परिणाम है। मैं मानता हूं कि पश्चिम विधानसभा की जनता आज भी उनसे प्रेम करती है।बृजमोहन ने कहा कि यह चुनाव देशभक्ति का चुनाव था। देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी के सशक्त नेतृत्व को सहज रूप से स्वीकार किया है।बृजमोहन ने यह कहा कि महापौर के रूप में सुनील सोनी जी ने उत्कृष्ट कार्य किया था। जनता उसका फल समय आने पर देती है ।आज शहर में विकास की जो दिशा बन रही है उसकी शुरुआत सुनील सोनी के कार्यकाल में हुआ था। अब वे सांसद बन गए हैं। निश्चित रूप से वे एक सांसद के रूप में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में एक महती भूमिका अदा करेंगे। वे जनता की उम्मीदों पर निश्चित रूप से खरा उतरेंगे।इस अवसर पर जी नगर वासियों सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी का पुष्प हार का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया।अपने सम्मान पर सुनील सोनी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ अपना मत मुझे दिया है मैं निश्चित रूप से उनके भरोसे को कायम रखूंगा। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर दिखाई दूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की योजनाएं का लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिल सके। जन सुविधाओं का विस्तार भी मेरी प्राथमिकता होगी।इस अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश मूणत, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक पांडे,महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मीनल चौबे,गोपी साहू,आशु चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल