रायपुर : उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज दिनांक 16जून 2019 को आज सुबह करीबन 9:30 बजे रायपुर में कनाड़ा के दौरे से वापस लौट आए हैं। माना एयरपोर्ट में कांग्रेसियों ने उत्साह पूर्व मंत्री लखमा की फूल भव्य स्वागत फूल मालाओं के साथ की ।
मंत्री लखमा कनाडा से काफी प्रभावित नजर आए।रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां जाने के बाद पता चला कि हिन्दुस्तान कनाडा से 100 साल पीछे है ।कवासी ने कहा, “मैं सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देता हूं मुझे और पूरे अधिकारियों को कनाडा भेजा था। कनाडा में अधिकारियों के साथ मिलकर ऑटोमोबाइल कंपनी वालों से एमओयू दस्तखत हुआ है और कंपनी से घुरवा बारी है को लेकर चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ का विकास हो छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार मिले छत्तीसगढ़ में अच्छा उद्योग आए। इसी प्रकार सोच रखने वाले मुख्यमंत्री हम लोगों को दौरे में भेजे थे।लखमा ने कहा किमैं पहले बार कनाडा गया था। कनाडा से हिंदुस्तान 100 साल पीछे होगा क्योंकि वहां जाने के बाद पता चला की हमारे इंडिया के लोग वहां सबसे ज्यादा है वहां के केंद्र सरकार में हिंदुस्तान के 5 लोग मंत्री हैं। कनाडा जाने से हिंदुस्तान से अलग जैसा नहीं लगता है पूरी हिंदुस्तानी लोग वहां भरे हुए हैं