November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर – आज नगर निगम जोन 2 के शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28 के तहत सिंधु सामुदायिक भवन देवेन्द्र नगर सेक्टर 1 षिव मंदिर के समीप एवं जोन 7 के शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38 के तहत रामकुंड रावण पट्टी में लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान षिविर में दोनो वार्डो में प्राप्त कुल 728 आवेदनों के प्रषासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की षिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुरेष चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाष तिवारी,  द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष मन्नू यादव,  मनी राम साहू,  बंटी होरा, पार्षद अनवर हुसैन, अमितेष भारद्धाज, नीलम जगत, शीतल कुलदीप बोगा, पूर्व पार्षद  राकेष धोतरे, अपर आयुक्त  पुलक भट्टाचार्य, उपायुक्त राजस्व  अरविंद शर्मा, जोन कमिष्नर  विनय मिश्रा, विनोद पाण्डेय निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान षिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया।

जोन 2 अध्यक्ष एवं शहीद हेमूकालाणी वार्ड पार्षद बंटी होरा ने वार्ड में लगाये गये समाधान षिविर में पहुंचे महापौर, उत्तर विधायक, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित ड्यूटी कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों का स्वागत पौधा प्रदत्त कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का सकारात्मक संदेष देते हुए किया। जोन अध्यक्ष ने महापौर एवं आयुक्त को तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन से संबंधित पोस्टर साईज फोटो फ्रेम मंच पर प्रदत्त किया। एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेष शर्मा की उपस्थिति में एक निःषक्तजन बुजुर्ग नागरिक को कैलिपर प्रदत्त किया गया। महापौर ढेबर, उत्तर विधायक  जुनेजा, आयुक्त कुमार ,एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने जोन 2 के समाधान षिविर में सभी काउंटर पर जाकर व्यवस्था एवं जनकल्याणकारी कार्यो का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवष्यक निर्देष जनहित में दिये।
निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने जोन 7 के शहीद चूडामणी नायक वार्ड के समाधान षिविर में स्थल पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत हर षिविर में स्थल पर लोगो का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने खडी रहने वाली स्वास्थ्य विभाग की एमएमयू मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सको को षिविर स्थल पर माताओं सहित पहुंचे बच्चों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवष्यक दवाईयां परीक्षण कर प्रदत्त करने एवं स्वस्थ रहने से संबंधित चिकित्सकीय परामर्ष माताओं को देने के निर्देष दिये। तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन के सहायक नोडल अधिकारी निगम कार्यपालन अभियंता राजेष शर्मा ने बताया कि आज जोन 2 व 7 के समाधान षिविर में स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल मेडिकल यूनिट के चिकित्सको ने 81 नागरिको व बच्चों का षिविर स्थल पर निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवष्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय परामर्ष प्रदत्त किया।
जोन 2 एवं जोन 7 के जोन कमिष्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28 एवं जोन 7 के शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38 में लगाये गये समाधान षिविर में प्राप्त कुल 728 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रषासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 29 नये राषन कार्ड जारी किये गय,े 12 डुप्लीकेट राषन कार्ड जारी हुए । 65 राषन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। 20 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदत्त किये गये। 118 श्रमिक पंजीयन कार्ड देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। 100 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल षिविर स्थल पर बनाये गये। 1 नया नल कनेक्षन तत्काल लगाया गया एवं 4 नये नल कनेक्षन देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 5 आवेदन पर तत्काल निराकृत किये एवं 7 आवेदन निराकरण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। सुकन्या योजना में प्राप्त 4 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये । वेण्डर कार्ड 17 तत्काल जारी किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान में 15 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया , 6 आवेदनों पर कार्यवाही हेतु तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। किरायेदारो के 37 आवेदनों में निराकरण हेतु प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई । 45 नये आधार कार्ड जारी किये गये । स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के तहत 204 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। 4 प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के तहत सक्षम स्वीकृति हेतु षिविर स्थल से निगम एमआईसी में सक्षम स्वीकृति लेने प्रेषित करने की कार्यवाही की गई। जोन 2 राजस्व टीम ने षिविर स्थल पर 10 करदाताओं से 88240 रू. राजस्व वसूली की। लोककर्म विभाग में प्राप्त 6 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। वहीं छ.ग. राज्य विद्युत मंडल द्वारा प्राप्त 8 आवेदनों पर निदान की कार्यवाही तत्काल विभागीय स्तर पर प्रारंभ कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्राप्त 3 आवेदन पर विभागीय स्तर पर निदान हेतु कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर दी गई। इस प्रकार कुल 728 प्रकरणों का षिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनो वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT