November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : प्रार्थी पंकज देवांगन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह मठपारा टिकरापारा में रहता है एवं इन्कम टेक्स आफिस सिविल लाईन रायपुर में चपरासी का काम करता है। दिनांक 02.06.19 को प्रार्थी की छोटी बहन लीना देवागंन की सगाई कार्यक्रम होने से घर में मेहमान आये हुए थे। रात्रि करीबन 1ः00 बजे सोने के पहले सभी अपने-अपने पहने हुये सोने एवं चांदी के जेवरात जिसमें (1) सोने का एक नग हार साढ़े तीन तोला, झुमका एक जोडी डेढ़ तोला एवं चांदी का कमर बंद एक नग 20 तोला का, (2) सोने का हार एक नग ढाई तोला, सोने का मंगल सूत्र एक नग 8 ग्राम का, एवं चांदी का एक जोडी पायजेब 30 तोला, (3) एक नग सोने का हार 22 ग्राम, (4) एक नग सोने का हार 12 ग्राम (5) सोने का एक नग हार 15 ग्राम एवं (6) एक नग सोने का हार, एक जोडी टाप्स, एक जोडी ई रिंग कुल 15 ग्राम, चांदी का एक जोडी पायजेब 23 तोला का कीमती जुमला लगभग 5.50 लाख रूपये को बैगनी कलर के थैला में रख कर बबीता देवागंन द्वारा कमरा के छज्जा में रखवा दिये थे उसके रखने के बाद रात करीब 1ः30 बजे महिलायें सोने के लिए छत ऊपर चले गये थे । बारीश होने से प्रातः 4ः30 सभी महिलायें नीचे आकर सो गये। प्रातः 8ः00 बजे अपने अपने घर जाने के लिये जेवरात वाले बैग को देखे तो जेवरात सहित बैग जहां रखा था वहां नही था । जिसे कोई अज्ञात ब्यक्ति द्वारा अनाधिकृत्य रूप से घर में प्रवेश कर चोरी कर ले गया है । जिस पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 382/19 धारा 457,380 भादवि. पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आरिफ एच. शेख एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी टिकरापारा द्वारा थाना टिकरापारा की विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई टीम द्वारा प्रार्थी एवं उनके रिश्तेदारों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही फूटेजो का अवलोकन कर आरोपी को चिन्हाकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रार्थी के रिश्तेदार और आये हुए मेहमान सभी से कड़ाई से पूछताछ किया गया। घटना स्थल के निरीक्षण एवं पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि घर के ही किसी सदस्य या मेहमान की घटना में शामिल होने की संभावना को लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। इस कड़ाई से पूछताछ के नतीजे के फलस्वरूप अज्ञात आरोपी द्वारा घर के पास में ही उक्त मशरूका को नाली में छोड़कर चला गया था जिसे टीम द्वारा बरामद किया गया। अज्ञात आरोपी की पतातलाश जारी है। चोरी में चोरी के समस्त सोने चांदी के जेवरात की कीमती लगभग 5,50,000 रूपये जप्त किया गया है। प्रकरण में चोरी के निकाल हेतु थाना प्रभारी टिकरापारा याकूब मेमन, उनि. सालिकराम साहू, सउनि. अनिल साहू, प्र.आर. सुरेन्द्र साहू, आर. उपेन्द्र यादव, देवेन्द्र साहू, शिवप्रसाद चंद्रा द्वारा सराहनीय योगदान रहा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT