आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में धारा 406, 420, 34 भादविं. के तहत है अपराध पंजीबद्ध
HNS24 NEWS May 29, 2019 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी भव्य कुमार डिगवानी ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्रीराम इलेक्ट्रानिक्स दुकान एम.जी.रोड रायपुर में दुकान का संचालन करता है दिनांक 24.05.19 को आरोपी ने प्रार्थी के नम्बंर पर कॅाल करके बोला कि आपके शो रूम से मैने दो एसी सैमसंग कम्पनी का पन्सद किया है जिसे आप अविनाश आशियाना कबीर नगर भेज दिजीए जिसकी कीमत लगभग 72,000 हजार होती है जिसका भुगतान मैं गाडी वाले डिलीवरी ब्वॅाय को कर दूॅगा डिलीवरी ब्वॅाय घनश्याम एसी लेकर उक्त पते पर पहुंचा एवं फोन किया तो वह आकर बोला कि पास में ही घर पर देना है एवं एक मकान के आगे आकर एक लडके को बुलाया उक्त मकान बंद था और बोला कि भाभी आ रही है एसी को यही उतार दो। उसके पश्चात उक्त मोबाईल नंबर वाला लड़का आटो वाले को बोला की चलो बैंक से पैेसे निकाल कर देता हूूॅ। कुछ देर पश्चात एक पेट्रोल पंप के पास एक अन्य लड़का आया तथा बैंक के पास गये और डिलीवरी ब्वाय को बोला की आप यही रूको मै पैसा लेकर आता हूॅ। बहुत अधिक समय व्यतीत होने के पश्चात जब वह लड़का नहीं आया तो उक्त नंबर पर फोन किया वह नंबर बंद था, और लगातार बंद आते रहा जिस पर डिलिवरी ब्वाय घनश्याम उक्त पते पर गया जहां एसी. को छोड़ा था, वहां से दोनांे एसी. भी गायब था, जिस पर डिलिवरी ब्वाय के द्वारा उक्त बात अपने मालिक को बताया गया। इलेक्ट्रानिक दुकान के संचालक के रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अपराध क्र. 153/19 धारा 406, 420, 34 भादवि पजीबद्ध किया गया। श्री मान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के दिशा निर्देशन में सायबर सेल रायपुर एवं कबीर नगर की विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक दुकान जाकर प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने के साथ-साथ डिलिवरी ब्वाय के द्वारा बताये गये सभी रास्तों में लगे सीसीटीव्ही फूटेजो को बारिकी से विश्लेषण किया गया। आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ – साथ इस प्रकार के ठगी करने वाले आरोपियों की भी जानकारी प्राप्त किया गया । इसी दौरान टीम को सी.सी.टीव्ही एवं सायबर सेल के तकनिकी शाखा द्वारा विशेष जानकारी प्राप्त हुई कि जिस पर टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में वह व्यक्ति अपना नाम शुभम सिंह निवासी भनपुरी बताया, आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार पुलिस को गुुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठगी की उपरोक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 02 नग ए.सी. को जप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसी तरह की ठगी की घटना उसने सरस्वती नगर और गुढियारी थाना क्षेत्र में भी कारित किया है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी शुभम सिंह पूर्व में थाना खमतराई से वाहन चोरी एवं लूट के वारदात में 2014 में जेल में निरूद्ध रह चुका है।
शुभम सिंह पिता पंकज सिंह उम्र 23 साल निवासी गा्रम बरौली थाना रजोद जिला बांका बिहार हाल पता – कविलास नगर भनपुरी हनुमान मंदिर के पास थाना खमतराई जिला रायपुर ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म