रायपुर : आज स्कूल मंत्री डॉक्टर प्रेमसिंह साय टेकाम ने अपने निवास कार्यालय में पुस्तक ज्ञानोदय का विमोचन किया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला विकासखण्ड पिथौरा जिला महासमुंद में प्रधानपाठक के पद पर कार्यरत छबिराम पटेल द्वारा रचित पुस्तक ज्ञानोदय का विमोचन शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसिंह साय टेकाम द्वारा किया गया । मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से या पुस्तक समाज में लोगों के लिए सकारात्मक व प्रेरणादायक सिद्ध होगा। वहीं पुस्तक के लेखक छविराम पटेल ने बताया इसके पहले उन्होंने 10 पुस्तक और लिख चुके हैं ज्ञान पुंज ज्ञानदीप ज्ञान सुधा ज्ञान प्रभा ज्ञान मंजूषा ज्ञानोदय ज्ञान सरिता हैं।इस पुस्तक में कुल 2100 सूक्ति वाक्य, सुविचार शामिल हैं। पटेल को 5 सितंबर 2009 को राज्यपाल पुरस्कार व इंटरनेशनल बेस्ट टीचर अवार्ड व 18 अप्रैल 2021 को श्रीनगर में ग्लोबल शांति सम्मान 2021 मिल चुका है। इन्होंने अब तक इस तरह सकारात्मक व प्रेरणादायक सूक्ति वाक्य की 10 पुस्तक लिख चुके हैं। ये एक नवाचारी शिक्षक के रूप में पहचाने जाते हैं। एक टीचर होकर समाज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छवि पटेल ने प्रयास किया है और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज प्रदेश सचिव गोलू रावल , शिक्षक केशव पटेल , कांकेर विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी उपस्थित थे।